बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दरभंगा: 9 सूत्रीय मांगों को लेकर डीलर एसोसिएशन का एकदिवसीय धरना

ऑल इंडिया फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव देवन रजक ने कहा कि सरकार के खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग की तरफ से स्थानीय समस्याओं का समाधान नहीं किया जा रहा है. जिस कारण जन वितरण विक्रेताओं में काफी आक्रोश है.

प्रदर्शन करते डीलर्स

By

Published : Jul 6, 2019, 6:08 PM IST

दरभंगा: फेयर प्राइस डीलर एसोसिएशन के बैनर तले दरभंगा के सैंकड़ों डीलर ने अपनी 9 सूत्रीय मांग को लेकर एकदिवसीय धरना दिया. दरभंगा समाहरणालय स्थित धरना स्थल पर डीलर्स ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की. इसमें बिहार प्रदेश एसोसिएशन के कार्यकारी अध्यक्ष, महामंत्री, प्रदेश संगठन मंत्री, दरभंगा जिलाध्यक्ष विनोदानंद झा, जिला महामंत्री के साथ कई लोगों ने भाग लिया.

जानकारी देते देवन रजक
डीलर्स की 9 सूत्रीय मांग:
  1. सरकार की योजना पीओएस मशीन लगाने और चालू करने के पहले जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं को अन्य राज्यों की तरह 200 रुपये प्रति क्विंटल कमीशन या 25 हजार प्रतिमाह मानदेय दिलाने की अनुशंसा की जाए.
  2. छूटे हुए उपभोक्ताओं की जांच कराकर सरकारी स्तर से लाभुकों का आधार नंबर लिया जाए और जन वितरण विक्रेता को इस से दूर रखा जाए.
  3. पहले की तर ही अनुकंपा पर नियुक्ति दी जाए.
  4. पहले की तरह ही सप्ताहिक छुट्टी दी जाए.
  5. पूर्व की भांति निलंबन प्रक्रिया लागू की जाए.
  6. सभी विक्रेताओं को एक साथ पीओएस मशीन देने के बाद चालू किया जाए.
  7. सभी विक्रेताओं के दुकान पर खाद्य एवं किराना तेल तौल एवं नाप कर दिया जाए.
  8. अनुश्रवण समिति की बैठक में एसओ के प्रतिनिधि को भी आमंत्रित किया जाए.
  9. साथ ही विक्रेताओं की सुरक्षा की व्यवस्था की जाय.

वहीं, ऑल इंडिया फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव देवन रजक ने कहा कि सरकार के खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग की तरफ से स्थानीय समस्याओं का समाधान नहीं किया जा रहा है. जिस कारण जन वितरण विक्रेताओं में काफी आक्रोश है. इसे लेकर हम सभी ने प्रदर्शन किया. उन्होंने कहा कि अगर हमारी मांगें पूरी नहीं हुई तो आने वाले दिनों में आंदोलन को और भी उग्र किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details