दरभंगा: फेयर प्राइस डीलर एसोसिएशन के बैनर तले दरभंगा के सैंकड़ों डीलर ने अपनी 9 सूत्रीय मांग को लेकर एकदिवसीय धरना दिया. दरभंगा समाहरणालय स्थित धरना स्थल पर डीलर्स ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की. इसमें बिहार प्रदेश एसोसिएशन के कार्यकारी अध्यक्ष, महामंत्री, प्रदेश संगठन मंत्री, दरभंगा जिलाध्यक्ष विनोदानंद झा, जिला महामंत्री के साथ कई लोगों ने भाग लिया.
- सरकार की योजना पीओएस मशीन लगाने और चालू करने के पहले जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं को अन्य राज्यों की तरह 200 रुपये प्रति क्विंटल कमीशन या 25 हजार प्रतिमाह मानदेय दिलाने की अनुशंसा की जाए.
- छूटे हुए उपभोक्ताओं की जांच कराकर सरकारी स्तर से लाभुकों का आधार नंबर लिया जाए और जन वितरण विक्रेता को इस से दूर रखा जाए.
- पहले की तर ही अनुकंपा पर नियुक्ति दी जाए.
- पहले की तरह ही सप्ताहिक छुट्टी दी जाए.
- पूर्व की भांति निलंबन प्रक्रिया लागू की जाए.
- सभी विक्रेताओं को एक साथ पीओएस मशीन देने के बाद चालू किया जाए.
- सभी विक्रेताओं के दुकान पर खाद्य एवं किराना तेल तौल एवं नाप कर दिया जाए.
- अनुश्रवण समिति की बैठक में एसओ के प्रतिनिधि को भी आमंत्रित किया जाए.
- साथ ही विक्रेताओं की सुरक्षा की व्यवस्था की जाय.