बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दरभंगा: नागरिकता कानून के विरोध में उग्र प्रदर्शन, एनएच 57 को घंटों किया जाम

ट्रैफिक पुलिस प्रभारी शिवमुनि प्रसाद ने कहा कि मुरिया के आस-पास के लोगों ने नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में सड़क जाम कर दिया. सड़क जाम की वजह से यात्रियों को आने-जाने में काफी परेशानी उठानी पड़ी.

darbhanga
नागरिकता कानून के विरोध में प्रदर्शन

By

Published : Dec 15, 2019, 6:06 PM IST

दरभंगा:नागरिकता कानून के विरोध में अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों ने प्रदर्शन किया. इसके विरोध में सदर थाना क्षेत्र के गौसाघाट में एनएच 57 को जाम कर दिया. इसके बाद सड़क पर आगजनी कर प्रधानमत्री और गृह मंत्री के खिलाफ जम कर नारेबाजी की. सड़क जाम की वजह से यात्रियों को आने-जाने में काफी परेशानी उठानी पड़ी. जिसकी वजह से वाहनों की लंबी कतार लग गई.

सरकार के खिलाफ नारेबाजी
बता दें कि प्रदर्शनकारियों ने सरकार से इस कानून को वापस लेने या फिर इस कानून में अल्पसंख्यक समुदाय को भी शामिल किए जाने की मांग की. प्रदर्शनकारी सबा करीम शौकत ने कहा कि इस बिल में अल्पसंख्यक समुदाय के साथ भेदभाव किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह कह रहे हैं कि अल्पसंख्यकों के साथ देश में कोई भेदभाव नहीं किया जा रहा है तो फिर ऐसा क्यों किया गया.

नागरिकता कानून के विरोध में प्रदर्शन

सड़क जाम कर उग्र प्रदर्शन
ट्रैफिक पुलिस प्रभारी शिवमुनि प्रसाद ने कहा कि मुरिया के आस-पास के लोगों ने नागरिकता कानून के विरोध में सड़क जाम कर दिया. सड़क जाम की वजह से यात्रियों को आने-जाने में काफी परेशानी उठानी पड़ी. जिसकी वजह से वाहनों की लंबी कतार लग गई. उन्होंने कहा कि बहरहाल जाम को हटा दिया गया है. साथ ही प्रदर्शनकारियों को चिह्नित किया जा रहा है. पहचान होने पर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details