दरभंगा:दरभंगा जिलाधिकारी को फेसबुक पर एक युवक द्वारा धमकी देने का मामला सामने आया है, जिसके बाद दरभंगा पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसके गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई शुरू कर दी है. आरोपी ने दरभंगा डीएम को गोली मारने वाले को 2 लाख रुपये ईनाम देने की बात कही थी.
मामले की जानकारी देते हुए दरभंगा एसएसपी ने बताया कि आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार करने के लिये एसडीपीओ और एसएचओ को आदेश दे दिया गया है. जल्द ही कार्रवाई होगी.
फेसबुक पर दी धमकी
दरअसल, गुरुवार को जिलाधिकारी ने नगर आयुक्त एवं वार्ड पार्षदों के साथ बैठक करते हुए फैसला लिया था कि शुक्रवार को निगम क्षेत्र में राज्य के बाहर से आने वाले लोगों की डोर टू डोर मेडिकल टीम द्वारा स्क्रीनिंग की जाएगी. इस खबर को जिला प्रशासन ने अपने ऑफिशियल फेसबुक पेज पर अपडेट किया था, जिस पर फैजल नाम के फेसबुक आईडी से इस खबर पर एक कमेंट आया, 'जो दरभंगा के जिलाधिकारी को गोली मारेगा उसे मैं दो लाख का इनाम दूंगा'.
डीएम को धमकी देने वाला कमेंट. आरोपी की पहचान कर ली गई
मामले की जानकारी देते हुए वरीय पुलिस अधीक्षक बाबू राम ने कहा कि आरोपी की पहचान कर ली गई है, जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा और आरोपी के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी.