बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दरभंगा: लॉकडाउन में दुकान बंद करने को लेकर पुलिस-दुकानदारों में झड़प, लोगों ने Police को खदेड़ा

दरभंगा में लॉकडाउन के दौरान दुकान बंद कराने को लेकर पुलिस और दुकानदारों के बीच भिड़ंत हो गई. लोगों ने पुलिस को काफी दूर तक खदेड़ कर भगा दिया. उनका आरोप था कि पुलिस ने बेवजह उनकी पिटाई की. देखिए ये रिपोर्ट.

दरभंगा
दरभंगा

By

Published : Jun 6, 2021, 5:45 PM IST

Updated : Jun 6, 2021, 7:59 PM IST

दरभंगा:लॉकडाउन के दौरान टावर चौक पर एक दुकान बंद कराने को लेकर रविवार को नगर थाना पुलिसऔर दुकानदारों के बीच भिड़ंत हो गई. इसके बाद पुलिस ने दुकानदारों की पिटाई कर दी. पिटाई के बाद दुकानदार आक्रोशित हो गए और उन्होंने टावर चौक को जाम कर पुलिस को घेर लिया. बाद में दुकानदारों ने पुलिस को काफी दूर तक खदेड़ कर भगा दिया. दुकानदारों का आरोप था कि पुलिस ने बेवजह उनकी पिटाई कर दी.

ये भी पढ़ें-दरभंगा: शराब माफियाओं ने पुलिस पर किया हमला, थानाध्यक्ष सहित 6 पुलिसकर्मी हुए घायल

पुलिस के खिलाफ लोगों में गुस्सा
गुस्साए लोगों ने टावर चौक पर काफी देर तक जाम किया और पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. दुकानदारों ने दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग की. एक दुकानदार राकेश गुप्ता ने बताया कि उनकी दुकान और घर एक ही भवन में है, जिसकी वजह से दुकान से ही घर में रास्ता जाता है.

लोगों ने लगाया जाम

बेवजह पिटाई करने का आरोप
उन्होंने कहा कि उनकी दुकान के आगे एक बछड़ा काफी समय से घायल अवस्था में पड़ा हुआ था. इसी वजह से दुकान का शटर आधा खोलकर वे घर से दवा लाकर बछड़े की मरहम पट्टी कर रहे थे. इसी दौरान पुलिस आई और उन्हें दुकान को बंद करने को कहा. उन्होंने दुकान का शटर गिरा दिया, इसके बाद पुलिस दोबारा आई और बेवजह उन्हें, उनके भाई और उनकी छोटी बेटी को पीटने लगी. दोषी पुलिसकर्मी उनसे माफी मांगें नहीं तो उनके खिलाफ बड़ा आंदोलन किया जाएगा.

ये भी पढ़ें-रंगदारी केस में छापा मारने गई थी पुलिस, हथियारों का जखीरा देख रह गई दंग

पुलिस की कार्यशैली पर उठाए सवाल
वहीं, दुकानदार की बेटी पलक गुप्ता ने भी कहा कि जब वे लोग बछड़े की सेवा कर रहे थे, तभी पुलिस ने आकर बेवजह उसके पिता, चाचा और उसकी पिटाई कर दी. दरभंगा पुलिस के किसी भी अधिकारी ने मीडिया को इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी.

Last Updated : Jun 6, 2021, 7:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details