बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दरभंगा में NCC कैडेट को दिया जा रहा पायलट प्रशिक्षण, स्लोवाकिया से मंगाए गये दो जहाज

दरभंगा में एनसीसी कैडेट को पायलट की ट्रेनिंग दी जा रही है. पहले यह प्रशिक्षण पटना के बिहटा में दी जाती थी. लेकिन वहां हैंगर रिपेयरिंग होने के कारण इसे दरभंगा शिफ्ट किया गया है.

एनसीसी कैडेट को पायलट की ट्रेनिंग

By

Published : Oct 17, 2019, 2:54 PM IST

दरभंगा: जिले के एयरफोर्स स्टेशन में एनसीसी कैडेटों को पायलट प्रशिक्षण दिया जा रहा है. प्रशिक्षण के लिए स्लोवाकिया निर्मित दो जहाज दरभंगा पहुंच गई हैं जो तीन महीनों तक 200 नेशनल कैडेट कोर के छात्र और छात्राओं को जहाज उड़ाने का प्रशिक्षण देंगे.

दरअसल, यह प्रशिक्षण पटना के बिहटा में दिया जाता था. लेकिन वहां हैंगर रिपेयरिंग की वजह से इसे दरभंगा शिफ्ट किया गया है. प्रशिक्षण का नेतृत्व बिहटा एयरबेस के कमांडिंग ऑफिसर बीके शर्मा कर रहे हैं. इस ट्रेनिंग को लेकर प्रशिक्षु एनसीसी कैडेटों में काफी उत्साह है.

स्लोवाकिया से मंगाए गये जहाज

NCC कैडेट को दी जा रही ट्रेनिंग
ट्रेनिंग ले रही एनसीसी कैडेट ज्योति कुमारी ने बताया कि ट्रेनिंग के दौरान बेसिक चीजें सीखाई जाती है. फ्लाइंग से जुड़ी सभी टेक्नीकल टर्म बताये जाते हैं. उन्होंने बताया कि एनसीसी से जुड़ने का मकसद डिफेंस फोर्स को जॉइन करना है. वहीं कमांडिंग ऑफिसर सह ट्रेनिंग ऑफिसर बी के शर्मा ने कहा कि एयर एनसीसी के तहत पूरे राज्य के एनसीसी कैडेटों को एयर फलाइंग की ट्रेनिंग दी जाती है.

दरभंगा में NCC कैडेट को दिया जा रहा पायलट प्रशिक्षण

फ्लाइंग ट्रेनिंग पहली बार दरभंगा में आयोजित
उन्होंने बताया कि पहले पटना के बिहटा से इसे ऑपरेट किया जाता था लेकिन वहां हैंगर रिपेयरिंग होने की वजह से जहाज को दरभंगा शिफ्ट करना पड़ा. जब तक बिहटा का रनवे ऑपरेशनल नही हो जाता तबतक ट्रेनिंग दरभंगा में होगी. बता दें कि इस प्रकार का प्रशिक्षण पहली बार दरभंगा में आयोजित किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details