बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बोली ज्योति- Thank you इवांका दीदी, रेस जीतने के बाद अमेरिका आऊंगी मिलने

दरभंगा की बहादुर बेटी ज्योति ने इवांका ट्रंप को थैंक्यू बोला है. इसके साथ ही वो कहती है कि जब रेस जीत जाऊंगी, तब इवांका दीदी से मिलने अमेरिका जरूर जाऊंगी.

ईटीवी भारत
ईटीवी भारत

By

Published : May 23, 2020, 8:06 PM IST

दरभंगा:अपने घायल पिता को हरियाणा के गुरुग्राम से साइकिल पर बिठाकर दरभंगा लाने वाली ज्योति के साहस की सराहना चारो ओर हो रही है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बेटी इवांका ने भी ज्योति की तारीफ की है. इसपर ज्योति ने उन्हें थैंक्यू बोला है. ज्योति ने कहा, 'इवांका दीदी थैंक्यू, मेरी इच्छा है कि जब मैं साइकिल की रेस जीत जाऊंगी, तब इवांका दीदी से मिलने अमेरिका जरूर जाऊंगी.'

इवांका ट्रम्प ने ट्वीट करते हुए ज्योति की तारीफ की थी. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, '15 साल की ज्योति कुमारी अपने जख्मी पिता को साइकिल पर बैठा कर सात दिनों में 1,200 किमी दूरी तय करके अपने गांव ले गई. यह भारतीयों की सहनशीलता और उनके अगाध प्रेम भावना का परिचायक है.' इस पर ज्योति ने इवांका को थैंक्यू कहा और उनसे मिलने की इच्छा जताई है.

ईटीवी भारत की खास रिपोर्ट

मिलने पहुंचे बीजेपी विधायक
वहीं, शनिवार कोज्योति से मिलने दरभंगा नगर विधायक संजय सरावगी पहुंचे. उन्होंने ज्योति को कई उपहार दिए. उन्होंने ज्योति के घर का जायजा लिया और एक नई साइकिल देने का वादा किया.

साइक्लिंग करती ज्योति

ईटीवी भारत ने सबसे पहले दिखाई थी ज्योति के साहस की कहानी- घायल पिता को साइकिल पर बैठाकर 1300 किमी दूर गुरुग्राम से पहुंची दरभंगा

ज्योति के घर पर बनेगा शौचालय
ज्योति के घर पहुंचे बीजेपी विधायक संजय सरावगी ने बताया कि उसके घर पर शौचालय नहीं है. जल्द से जल्द शौचालय बनवाया जाएगा. उन्होंने कहा कि साइक्लिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया ने ज्योति को ट्रायल के लिए बुलाया है. इसलिए वो उसकी प्रैक्टिस के लिए एक अच्छी साइकिल देंगे. ताकि ज्योति उस ट्रायल में सफल हो जाए और मिथिला के लोग उसकी पूरी मदद करेंगे. परिवार की हर संभव मदद की जाएगी.

परिवार के साथ ज्योति

पढ़ें-Etv भारत से ज्योति ने बताई अपनी ख्वाहिश, CM नीतीश को भी बोला- Thank you

ABOUT THE AUTHOR

...view details