दरभंगा:अपने घायल पिता को हरियाणा के गुरुग्राम से साइकिल पर बिठाकर दरभंगा लाने वाली ज्योति के साहस की सराहना चारो ओर हो रही है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बेटी इवांका ने भी ज्योति की तारीफ की है. इसपर ज्योति ने उन्हें थैंक्यू बोला है. ज्योति ने कहा, 'इवांका दीदी थैंक्यू, मेरी इच्छा है कि जब मैं साइकिल की रेस जीत जाऊंगी, तब इवांका दीदी से मिलने अमेरिका जरूर जाऊंगी.'
इवांका ट्रम्प ने ट्वीट करते हुए ज्योति की तारीफ की थी. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, '15 साल की ज्योति कुमारी अपने जख्मी पिता को साइकिल पर बैठा कर सात दिनों में 1,200 किमी दूरी तय करके अपने गांव ले गई. यह भारतीयों की सहनशीलता और उनके अगाध प्रेम भावना का परिचायक है.' इस पर ज्योति ने इवांका को थैंक्यू कहा और उनसे मिलने की इच्छा जताई है.
मिलने पहुंचे बीजेपी विधायक
वहीं, शनिवार कोज्योति से मिलने दरभंगा नगर विधायक संजय सरावगी पहुंचे. उन्होंने ज्योति को कई उपहार दिए. उन्होंने ज्योति के घर का जायजा लिया और एक नई साइकिल देने का वादा किया.