दरभंगा: प्रदेश में आज कल पोस्टर वार सुर्खियों में है. शहर में जदयू विधायक अमरनाथ गामी ने पीएम नरेंद्र मोदी के प्रशंसा में पोस्टर लगाई है. इसको लेकर अमरनाथ गामी ने कहा कि लोगों में पीएम नरेंद्र मोदी की शोहरत बढ़ी है. इसलिए इस पोस्टर को लगाया है.
जदयू विधायक अमरनाथ गामी का बयान अमरनाथ गामी ने कहा कि देश में पीएम नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता काफी बढ़ी है. पीएम नरेंद्र मोदी के प्रति जनता की विश्वसनीयता बढ़ी है. 2020 विधानसभा चुनाव में एनडीए पिछली बार से भी ज्यादा सीटों पर जीतेगी. पोस्टर का स्लोगन 'क्यों करते हो अभी से चिंता, 2020 में भी बजेगा मोदी का डंका' के बारे में उन्होंने कहा कि यह एनडीए का लोगो बनेगा.
दरभंगा में लगाया पोस्टर
हायाघाट विधानसभा को छोड़ कर दरभंगा में पोस्टर लगाए जाने के सवाल पर अमरनाथ गामी ने कहा कि दरभंगा जिला मुख्यालय है. पूरे प्रदेश में मुख्यालय से ही कोई भी संदेश पहुंच पाती है. हायाघाट में मीडिया की पहुंच नहीं है. इसलिए दरभंगा शहर में पोस्टर लगाए गए हैं.
गुटखा बैन पर किया था सवाल
बता दें कि जेडीयू विधायक अमरनाथ गामी ने पिछले दिनों गुटखा बैन को लेकर अपनी ही सरकार को कटघरे में खड़ा किया था. उन्होंने कहा था कि सरकार रोजगार नहीं दे सकती तो रोजगार को छीनने का भी अधिकार नहीं होना चाहिए. उन्होंने कहा कि बिहार की जनता अब कटोरा लेकर दिल्ली में भीख मांगेगी.