बिहार

bihar

ETV Bharat / state

तबलीगी मरकज से लौटे 3 लोग DMCH आइसोलेशन वार्ड में भर्ती, जांच सैंपल भेजा गया पटना

दिल्ली के तबलीगी मरकज में शामिल 3 लोगों को दरभंगा के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है. गुरुवार को उनका ब्लड सैंपल की जांच के लिए पटना भेजा गया.

दरभंगा का आइसोदरभंगा का आइसोलेशन वार्ड लेशन वार्ड
दरभंगा का आइसोलेशन वार्ड

By

Published : Apr 2, 2020, 11:34 AM IST

दरभंगा: दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज में कोरोना के पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद पूरे देश में हड़कंप मचा हुआ है. इस जमात में शामिल बिहार के लोगों को भी खोजकर उनकी जांच कराई जा रही है. दरभंगा जिला प्रशासन ने भी इसपर कार्रवाई करते हुए गौड़ाबौराम प्रखंड के बौराम गांव के 3 लोगों को चिन्हित कर उन्हें आइसोलेशन में भर्ती किया है.

गुरुवार को सभी का ब्लड सैंपल जांच के लिए पटना भेजा गया. दरअसल, डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने कहा था कि जमात में शामिल सभी 81 लोगों को जल्द से जल्द खोजा जाए और उनकी जांच कराई जाए. इस आदेश के बाद जिला प्रशासन पूरी तरह से हरकत में है. फिलहाल, पुलिस इन तीनों की पहचान बताने से इंकार कर रही है.

डीएमसीएच (फाइल फोटो)

मरकज में शामिल होने पर फिलहाल संदेह

बता दें कि दिल्ली के निजामुद्दीन स्थित तबलीगी मरकज कांड की सूची जारी होने बाद जिला प्रशासन को सूचना मिली कि निजामुद्दीन से 3 लोग बौराम गांव लौटे हैं. इसके बाद प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मचा हुआ है. आनन-फानन में बिरौल के एसडीएम ब्रजकिशोर लाल और एसडीपीओ दिलीप कुमार झा ने डॉक्टरों की टीम के साथ बौराम गांव जाकर घर में छिपे 2 युवकों को पकड़ा. फिर उसकी निशानदेही पर तीसरे युवक को भी कब्जे लिया गया. हालांकि, ये सभी लोग तबलीगी मरकज में शामिल हुए थे या नहीं इस पर अभी संशय बरकरार है.

डॉक्टरों की टीम कर रही निगरानी

जिला प्रशासन से मिली जानकारी

वहीं, जिला प्रशासन की मानें तो ये तीनों लोग बीते 16 मार्च को दिल्ली से अपने घर बौराम आए थे. तब से ये लोग गांव में छिपकर रह रहे थे. मरकज मामले में जारी सूची के आधार पर इन्हें ट्रेस किया गया है. बौराम से इन 3 लोगों को डीएमसीएच लाकर आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है और ब्लड सैंपल की जांच के लिए पटना भेजा जा रहा है. साथ ही ये भी पता लगाया जा रहा है कि ये तीनों मरकज में शामिल हुए थे या नहीं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details