बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दरभंगा: बागमती नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी, बाढ़ का बढ़ा खतरा

जिले में एक बार फिर बाढ़ की आशंका बढ़ गई है. जिले के पश्चिमी इलाके में बागमती नदी उफान पर है. नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी को देख लोग भयभीत हो गए हैं. वहीं सीओ ने कहा कि ज्यादा समस्या होने पर नाव का संचालन कराया जाएगा.

increase in water level of bagmati river
बाढ़ आने का खतरा

By

Published : Oct 5, 2020, 2:33 PM IST

दरभंगा:जिले केप्रखंड क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों में एक बार फिर बाढ़ की आशंका बढ़ गई है. कई पंचायतों के खेत, चौर-चांचर में पानी फैलने लगा है. इससे लोगों को बाढ़ का भय सताने लगा है.

बागमती नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी
सीओ अजीत कुमार झा ने बताया कि प्रखंड के पश्चिमी इलाके में बागमती नदी में उछाल आ गया है. पिंडारुच पंचायत के गोपालपुर में नदी का पानी लगातार खेतों में फैल रहा है. यह पानी अभी लोगों को प्रभावित नहीं कर रहा है.

जरूरत पड़ने पर चलाई जाएगी नाव
असराहा डीहटोल जाने वाली संपर्क पथ पर करीब 6 इंच ऊपर पानी बहने लगा है. किंग्स कैनाल का पानी बिस्फी और छछुआ के रास्ते होकर मोहिनी पुल के नीचे से लदारी की ओर तेजी से फैलने लगा है. सीओ ने कहा कि अभी स्थिति नियंत्रण में है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि स्थिति बिगड़ने पर इन क्षेत्रों में देशी नाव चलाए जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details