दरभंगाः शहर में बलभद्रपुर पेट्रोल पंप के पास महिलाओं के संगठन सखी बहिनपा ने जागरुकता अभियान चलाया. इसमें प्लास्टिक मुक्त परिवेश, पर्यावरण संरक्षण, मिथिला चित्रकला के प्रचार और स्वरोजगार को लेकर लोगों को जागरूक किया गया. मुख्य अतिथि के तौर पर मैथिली फिल्म 'लव यू दुल्हिन' के अभिनेता विकास झा मौजूद रहे.
पॉलीथिन के उपयोग के खिलाफ अभियान
25 हजार महिलाओं की विश्वस्तरीय ऑनलाइन ग्रुप सखी बहिनपा मिथिलानी समूह ने दो अक्टूबर से पॉलीथिन के उपयोग के खिलाफ एक अभियान छेड़ा है. इसी क्रम में लहेरियासराय में लोगों को मिथिला पेंटिंग से बने झोले का उपयोग करने के लिए जागरूक किया गया.
सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन
मौके पर लोगों ने 50 से लेकर 250 रुपये तक के झोले की जमकर खरीदारी की. 10-18 साल के बच्चों के लिए चित्रकला कार्यशाला का भी आयोजन किया गया. इसके साथ ही गीत संगीत और विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की आकर्षक प्रस्तुति की गई.
मैथिली फिल्म अभिनेता विकास झा लगाए गए खाद्य पदार्थों के स्टॉल
मिथिला पेंटिंग से बने रंग बिरंगे झोलों के स्टॉल के साथ महिलाओं ने खुद से बनाए दही-बड़े, बेसन के लड्डू, आचार, नमकीन आदि सहित खाद्य पदार्थों के स्टॉल लगाए. अभिनेता विकास झा ने भी इस पहल की जमकर तारीफ की. इसके साथ ही उन्होंने इस झोले को अपने कार्यक्रमों में प्रमोट करने का वादा किया.
झोले की खरीदारी करती महिलाएं जल प्रदूषण को लेकर वैश्विक चेतावनी
वहीं, सखी बहिनपा की सदस्य नेहा पुष्प ने कहा कि पॉलिथिन, प्लास्टिक से हमने नदी, तालाब और पोखरों का जीवन बर्बाद कर दिया है. वैश्विक चेतावनी के बाद इसे सुधारने की जरूरत है.