दरभंगा:दरभंगा जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या-1, 2, 4 और 5 पर यात्री सुविधा के लिए स्वचालित सीढ़ियां लगाने का काम तेजी से किया जा रहा है. जिससे महिलाओं, बुजुर्ग और दिव्यांगों को दूसरे प्लेटफार्म पर जाने में दिक्कत नहीं होगी.
4 प्लेटफॉर्म पर परिचालित होंगे एस्केलेटर
दरभंगा जंक्शन के 4 प्लेटफॉर्म पर स्वचालित सीढ़ियां लगाए जाने के पहले चरण में प्लेटफार्म संख्या-1 पर इस साल के अंत तक सीढ़ियों को परिचालित कर दिया जाएगा. प्लेटफार्म संख्या-2 की चौड़ाई कम होने के कारण वहां एक ही स्वचालित सीढ़ी लगाई जाएगी. इसके अलावा प्लेटफार्म संख्या 4 और 5 पर दो स्वचालित सीढ़ियां लगाई जाएंगी.
दरभंगा जंक्शन पर एसकेलेटर का निर्माण कार्य शुरू यात्री हैं खुश
एक यात्री ने कहा कि स्वचालित सीढ़ियों के लगने के बाद यात्रियों को काफी सुविधा हो जाएगी. खासकर बुजुर्ग, महिला और दिव्यांगों के लिए बहुत ही अच्छी बात है. वहीं, समस्तीपुर मंडल के सीनियर डीसीएम वीरेंद्र कुमार ने कहा कि दरभंगा जंक्शन पर स्वचालित सीढी और लिफ्ट को लेकर मशीन भी आ गए हैं. जिसे वे लोग जल्दी ही इंस्टॉल कर, उसको चलाने की प्रकिया शुरू कर देंगे.
दरभंगा जंक्शन पर परिचालित होगा एसकेलेटर दिव्यांग, महिला और बुजुर्ग यात्रियों को होगी सुविधा
गौरतलब है कि दरभंगा स्टेशन पर हर दिन 25 से 30 हजार यात्रियों का आना और जाना लगा रहता है. जिनमें दिव्यांग, मरीज, महिला और बुजुर्ग यात्रियों की संख्या शामिल हैं. इन्हें जंक्शन के एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म तक सामान के साथ जाने के लिए सीढ़ियों का सहारा लेना पड़ता है. जिसके मद्देनजर जंक्शन पर ओवरब्रिज तक जाने के लिए स्वचालित सीढ़ियां लगाई जा रही है.