बिहार

bihar

ETV Bharat / state

केंद्रीय संचार मंत्री रविशंकर प्रसाद ने दरभंगा के डाककर्मी की ट्विटर पर तारीफ की

केवटी क्षेत्र के पोस्टल असिस्टेंट मनोज कुमार ने कहा कि केंद्रीय संचार और प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने डाक कर्मी अभिषेक सिंह का वीडियो ट्वीट कर कर्मियों का उत्साह बढ़ाया है. इससे वे सभी बेहद खुश हैं. उनकी इस हौसला अफजाई का सकारात्मक प्रभाव कर्मियों के काम पर पड़ेगा. वहीं, उन्होंने मंत्री जी का आभार व्यक्त किया.

दरभंगा
दरभंगा

By

Published : May 8, 2020, 9:43 PM IST

दरभंगा : कोरोना महामारी की वजह से जारी लॉकडाउन में डाक विभाग लोगों को बड़ी राहत दे रहा है. डाक कर्मी 'पोस्ट ऑफिस ऑन व्हील्स' के माध्यम से सुदूर गांव तक जाकर लोगों को किसी भी बैंक के खाते के पैसे का भुगतान कर रहे हैं. केंद्रीय संचार और प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने दरभंगा के केवटी ब्लॉक के दरिमा गांव के 102 साल के एक बुजुर्ग अमीरी यादव और 95 साल की उनकी पत्नी को घर जाकर वृद्धावस्था पेंशन देते डाक कर्मी अभिषेक सिंह का एक वीडियो शेयर कर उनकी तारीफ की है. इसके बाद यहां के डाक कर्मियों में बेहद उत्साह है.

आधार के माध्यम से की जा सकती है निकासी
डाक कर्मी बलराम कुमार ने बताया कि लॉकडाउन की वजह से लोगों को बैंक आने में काफी कठिनाई हो रही है. खास कर सुदूर ग्रामीण इलाके के लोग बैंक तक नहीं पहुंच पा रहे हैं. डाक विभाग ने इसी समस्या का समाधान करते हुए पोस्ट ऑफिस ऑन व्हील्स सेवा की शुरुआत की है. इसके तहत एक वैन में डाक और बैंकिंग की सभी सेवाएं लेकर डाक विभाग गांव-गांव पहुंच रहा है. आपका खाता चाहे डाकघर में हो या किसी बैंक में हर तरह के खाताधारक को आधार के माध्यम से एक बार में 10 हजार रुपये तक की निकासी कराई जा सकती है.

देखें पूरी रिपोर्ट

डाक कर्मी अभिषेक सिंह का वीडियो ट्वीट
केवटी क्षेत्र के पोस्टल असिस्टेंट मनोज कुमार ने कहा कि केंद्रीय संचार और प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने डाक कर्मी अभिषेक सिंह का वीडियो ट्वीट कर कर्मियों का उत्साह बढ़ाया है. इससे वे सभी बेहद खुश हैं. उनकी इस हौसला अफजाई का सकारात्मक प्रभाव कर्मियों के काम पर पड़ेगा. वहीं, उन्होंने मंत्री जी का आभार व्यक्त किया.

'नरेंद्र मोदी जी और डाक विभाग के हैं आभारी'
ग्रामीण अमीरी यादव के भतीजे जंग बहादुर यादव ने कहा कि डाक विभाग ने उनके चाचा और चाची को वृद्धावस्था पेंशन की राशि का भुगतान कर बहुत नेक काम किया है. गांव के 15-20 अन्य बुजुर्गों को भी उनके घर जाकर पैसे का भुगतान किया गया है. इससे बुजुर्गों को लॉकडाउन में परेशानी से निजात मिली है. इसके लिए वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और डाक विभाग के आभारी हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details