दरभंगा : बिहार के दरभंगा में रातों-रात गायब हुए तालाब पर जिलाधिकारी के आदेश के बाद गुरुवार को बड़ी कारवाई हुई है. सदर अंचलाधिकारी इन्द्रासन साह और DCLR संजीत कुमार पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और तालाब को अतिक्रमणमुक्त कराने की कार्रवाई शुरू कर दी. उन्होंने बताया कि इस तालाब को 19 दिसंबर 2022 से पूर्व की जो स्थिति थी उसे बहाल कराया जा रहा है.
डीएम के आदेश के बाद बुलडोजर एक्शन: डीसीएलआर संजीत कुमार के मुताबिक विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 4 में नीम पोखर के पास एक तालाब की चोरी की खबर चलने के बाद कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने बताया कि तालाब को चुराया नहीं गया था बल्कि उसका स्वरूप बदल दिया गया था. कलेक्टर के आदेश के बाद हम लोग 19 दिसंबर 2022 की स्थिति बहाल करने के लिए दलबल यहां आए हुए हैं. क्रेन की मदद से तालाब को खोदा जा रहा है. जो भी सामान इस जमीन पर थे उसे कब्जे में ले लिया गया है.
''मीडिया से खबर मिली की रातोंरात तालाब की चोरी कर ली गई है. बता दें कि तालाब चोरी नहीं हुआ था बल्कि तालाब का स्वरूप बदल दिया गया था. बांस की बनी चाहरदीवारी और झोपड़ी को तोड़कर कब्जे में ले लिया गया है. जेसीबी से खोदकर तालाब को पुराने स्थिति में ला रहे हैं''- संजीत कुमार, DCLR दरभंगा