बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: पथ निर्माण विभाग के इंजीनियर को 14 लाख घूस लेते किया गया गिरफ्तार

पटना के पटेल नगर इलाके स्थित पथ निर्माण विभाग के इंजीनियर सुरेश यादव के घर आर्थिक अपराध इकाई टीम ने छापेमारी की है. इओयू ने इंजीनियर के पास से 14 लाख रुपये घूस बरामद की है.

vigilance-raid-at-engineer-house-in-patna-1

By

Published : Jun 8, 2019, 4:35 PM IST

Updated : Jun 8, 2019, 5:11 PM IST

पटना: राजधानी से अभी अभी बड़ी खबर आ रही है. यहां आर्थिक अपराध इकाई ने पथ निर्माण विभाग के इंजीनियर के घर पर छापा मारा है. निगरानी टीम ने इंजीनियर को 14 लाख की घूस लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा है. विभाग के कैशियर को भी निगरानी टीम ने गिरफ्तार किया है.

विजिलेंस ने पथ निर्माण विभाग में पदस्थापित इंजीनियर सुरेश यादव को घूस लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. सुरेश यादव किसी काम के एवज में 14 लाख की घूस ले रहे थे, तभी टीम ने इंजीनियर को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. सुरेश यादव पथ निर्माण विभाग में कार्यपालक अभियंता के पद पर तैनात हैं.

छापेमारी करती ईओयू टीम
  • गुप्त सूचना के आधार पर की गई छापेमारी
  • कैशियर भी गिरफ्तार
  • छापेमारी जारी है.
  • गिरफ्तार इंजीनियर और कैशियर से पूछताछ की जा रही है.
  • सूचना के मुताबिक कैशियर ये रकम लेकर इंजीनियर के घर पहुंचा था.
  • इंजीनियर के पास आय से अधिक संपत्ति है.
    छापेमारी करती ईओयू टीम

रुपये गिनने की मशीन मंगवाई गई
फिलहाल, सुरेश यादव के आवास पर भी छापेमारी चल रही है निगरानी ने इंजीनियर के कैशियर को भी गिरफ्तार किया है. आगे की पूछताछ जारी है. घर के कोने कोने की छानबीन की जा रही है. अनुमान है कि इंजिनियर के पास आय से अधिक संपत्ति है. इसके चलते बड़ी कार्रवाई की जा रही है. रुपये गिनने की मशीन मौके पर मंगवाई गई है.

Last Updated : Jun 8, 2019, 5:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details