बक्सर:बिहार में शराबबंदी कानून लागू(Liquor Ban In Bihar) है. इस कानून को सख्ती से पालन कराने के लिए पुलिस और प्रशासन लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश बक्सर बॉर्डर से लगातार गिरफ्तारी की जा रही है. रविवार को भी 13 शराबी गिरफ्तार किए गए हैं. इनको पास से 700 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की गई है.
पढ़ें- बक्सर में वीर कुंवर सिंह सेतु से 20 शराबी गिरफ्तार, 6 बोतल शराब बरामद
यूपी-बक्सर बॉर्डर से 13 शराबी गिरफ्तार: नगर थाने की पुलिस ने शनिवार के बाद रविवार को भी शराबियों को पकड़ने का काम जारी रखा. इस दौरान रविवार की रात तकरीबन एक दर्जन शराबियों को फिर से वीर कुंवर सिंह सेतु पर पकड़ा गया जो कि उत्तर प्रदेश से शराब का सेवन कर लौट रहे थे. इतना ही नहीं उन लोगों के पास से शराब की खेप भी बरामद हुई. नगर थानाध्यक्ष दिनेश कुमार मालाकार ने बताया कि शराब की खेप पकड़ी गई है. उसमें तकरीबन 700 अंग्रेजी शराब की बोतलें शामिल हैं. उन्होंने कहा कि पकड़े गए शराबियो के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम की धारा के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज करते हुए उन्हें जेल भेजा गया है.
शराब के खिलाफ अभियान: इससे पहले 11 नवम्बर 2021 को 65 शराबी पुलिस के हत्थे चढ़े थे जबकि 23 अप्रैल 2022 की रात एक साथ 20 शराबी को पुलिस ने पकड़ा था. वहीं दूसरे दिन भी एक दर्जन शराबी 700 बोतल शराब के साथ गिरफ्तार किए गए हैं. नगर थानाध्यक्ष ने वीर कुंवर सिंह सेतु पर सघन जांच अभियान चलाया था, जिसमें सफलता मिली है. नगर थानाध्यक्ष ने बताया कि वीर कुंवर सिंह सेतु के अलावे गंगा जलमार्ग की भी निगरानी हो रही है.
गंगा नदी मार्ग से लायी जाती है शराब की खेप:बिहार में पूर्ण शराबबंदी का कानून लागू है. उसके बाद भी जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्र से आए दिन शराब की खेप बरामद की जाती है. उत्तर प्रदेश की सीमा से लगे जिले के चौसा, बक्सर, सिमरी ,चक्की,ब्रह्मपुर प्रखण्ड के दर्जनों गांव शराब तस्करों के लिए वरदान है. तस्कर गंगा नदी मार्ग से शराब की खेप लाकर गांवों में स्टोर करते हैं. स्टोर करने के बाद रात की अंधेरे में उसे अलग अलग इलाको में सप्लाई किया जाता है.