बक्सर:बिहार केबक्सर में गांजे की बड़ी खेपके साथ एक तस्कर की गिरफ्तारी (Ganja seized in Buxar) हुई है. आरपीएफ ने रेलवे स्टेशन पर सर्च अभियान के दौरान तस्कर को दबोचा. तस्कर के पास से 14 किलो 167 ग्राम गांजा बरामद हुआ. पूछताछ में खुलासा हुआ है कि वह उत्तरप्रदेश से बिहार के बक्सर में गांजे की सप्लाई करता था. जब्त गांजे की कीमत करीब 1 लाख 40 हजार रुपये आंकी गयी है. आरपीएफ मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है.
यह भी पढ़ें: सुपौल: SSB और पुलिस की संयुक्त रेड में करोड़ों रुपए का गांजा बरामद, 3 तस्कर गिरफ्तार
गणतंत्र दिवस पर चेकिंग अभियान:आरपीएफ पोस्ट प्रभारी दीपक कुमार ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि 26 जनवरी को रेलवे स्टेशन पर सर्च अभियान चलाया गया था. अभियान में रेलवे सुरक्षा बल के उपनिरीक्षक विजेंद्र मुवाल, आरक्षी श्याम नरायणा सिंह यादव, आरक्षी सर्वेश यादव व राजकीय रेल पुलिस के जवान शामिल थे. इसी दौरान संदिग्ध अवस्था में एक शख्स दिखा, जो टीम को देखते ही घबराने लगा. ऐसे में शक होने पर उसकी तलाशी ली गयी. जिसमें उसके बैग से करीब 14 किलो गांजा बरामद हुआ.
ये भी पढे़ं-सुपौल में तस्करी: नेपाली तस्कर 600 किलो गांजा के साथ गिरफ्तार, कीमत एक करोड़
उत्तरप्रदेश का गिरफ्तार तस्कर:उन्होंने बताया किगिरफ्तार गंजा तस्कर उतरप्रदेश के बलिया जिले के भरौली का रहने वाला है। कुल गांजे की कीमत 1 लाख 40 हजार आंकी गयी है. वह गांजे की सप्लाई यूपी से बिहार के बक्सर में करता था. गिरफ्तार तस्कर से पूछताछ की गयी है. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है. गौरतलब है कि पिछले 2 महीने में पुलिस ने गांजे की बड़ी-बड़ी खेप को पकड़ा है. बक्सर और डुमरांव का कुछ एरिया मादक पदार्थो के लिए हब बनता जा रहा है.