बक्सरःजिला को सब्जी उत्पादन में आत्मनिर्भर बनाने और किसानों की आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के लिए उद्यान विभाग लगातार प्रयास कर रहा है. विभाग किसानों को पारंपरिक खेती छोड़कर औद्यानिक खेती के लिए प्रोत्साहित कर रहा है. इसके तहत किसानों को चेरी, शिमला मिर्च, बीज रहित खीरा, बैगन और टमाटर के पौधों पर 90 फीसदी तक का अनुदान दिया जा रहा है.
बक्सरः औद्यानिक खेती को दिया जा रहा बढ़ावा, सब्जियों के पौधे पर 90 फीसदी तक अनुदान
जिले में सब्जियों के उत्पादन के लिए औद्यानिक खेती को बढ़ावा दिया जा रहा है. इसके तहत किसानों को सब्जियों के पौधे पर 90 फीसदी तक अनुदान दिया जा रहा है. किसान इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
10 रुपये का पौधा 1 रुपया में
सरकार के इस योजना की जानकारी देते हुए सहायक उद्यान निर्देशक दीपक कुमार ने बताया कि बक्सर जिला सब्जी उत्पादन में आत्मनिर्भर बन सकें, इसके लिए सब्जियों के पौधे पर विभाग 90 फीसदी का अनुदान दे रहा है. किसान ऑनलाइन आवेदन कर इस योजना का लाभ ले सकते हैं. योजना के तहत 10 रुपये का पौधा महज एक रुपया में उपलब्ध कराया जाएगा.
किसानों को किया जा रहा प्रेरित
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्ष 2022 तक किसानों की आमदनी दोगुनी करने का लक्ष्य रखे हैं. इस कड़ी में किसानों को पारंपरिक खेती छोड़कर औद्यानिक खेती के लिए प्रेरित किया जा रहा है. योजना का मकसद फल और सब्जियों का उत्पादन बढ़ाना भी है.