बक्सर: कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण को लेकर जिला स्वास्थ्य विभाग ने कवायद शुरू कर दी है. इस क्रम में प्रखंड स्तर पर भी तैयारियां शुरू हो गई हैं. केसठ प्रखंड मुख्यालय स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में टास्क फोर्स की बैठक हुई. जिसकी अध्यक्षता बीडीओ प्रभात रंजन ने की. इस दौरान उन्होंने परिवार एवं स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा जारी निर्देशों पर चर्चा की.
बीडीओ ने बताया कि वैक्सीन उपलब्ध होने पर प्रथम चरण में सरकारी और गैर सरकारी स्वास्थ्य संस्थाओं में कार्यरत कर्मी, आईसीडीएस सेवाओं से जुड़े कर्मियों को कोरोना का टीका लगाया जायेगा. जिसमें प्रखंड स्तरीय विभागों की महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी. किसी भी स्तर से कोई गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी. वहीं, वैक्सीन की पूरी प्रक्रिया में सभी विभागों को मिलकर काम करना होगा ताकि किसी भी प्रकार की बाधा न उत्पन्न हो सके.
टीकाकरण के लिए स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों का डेटाबेस हो रहा तैयार
इस बैठक में उपस्थित एमओआईसी डॉ. चौधरी ने बताया कि केंद्र सरकार से जारी दिशा निर्देश के आलोक में कोविड-19 टीकाकरण के प्रथम चरण में स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े फ्रंटलाइन कर्मियों को टीकाकरण किया जाना है. अतः स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े सभी कर्मियों में आशा, आंगनबाड़ी सेविका और सहायिका, सफाई कर्मी, सरकारी अस्पताल और स्वास्थ्य केन्द्रों के कर्मियों इत्यादि का डेटाबेस तैयार किया जा रहा है. साथ ही जिला और प्रखंड स्तर पर स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े निजी स्वास्थ्य क्षेत्र के चिकित्सक, ग्रामीण चिकित्सकों और स्वास्थ्य कर्मियों को टीकारकरण भी प्रथम चरण में ही किया जाना है. इस डेटाबेस को भारत सरकार के पोर्टल पर भी अपलोड करने का कार्य निष्पादित किया जा रहा है.