बक्सर: हैदराबाद में वेटनरी डॉक्टर से दुष्कर्म के बाद चारों अपराधियों ने डॉक्टर की हत्या कर दी थी. जिनको पुलिस ने शुक्रवार सुबह एनकाउंटर में मार गिराया. इसके लिए हैदराबाद पुलिस की बक्सर वासियों ने जमकर सराहना की है. लोगों का कहना है कि देश में जहां भी ऐसी घटना हो उन आरोपियों के साथ पुलिस को ऐसा ही करना चाहिए.
बक्सर: हैदराबाद एनकाउंटर पर बक्सर वासियों ने जाहिर की खुशी
हैदराबाद में हुए एनकाउंटर मामले को लेकर ईटीवी भारत के संवाददाता ने स्थानीय लोगों से बात की. लोगों ने हैदराबाद पुलिस के इस कार्रवाई की जमकर सराहना करते हुए कहा कि इन हत्यारों के लिए यही सही तरीका है.
बक्सर वासियों ने जाहिर की खुशी
हैदराबाद वेटनरी डॉक्टर के हत्यारों को हैदराबाद पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया. जिसकी बक्सर वासी खुशी जाहिर कर रहे हैं. वहीं, हैदराबाद में हुए एनकाउंटर मामले को लेकर ईटीवी भारत के संवाददाता ने स्थानीयों लोगों से बातचीत की. स्थानीय लोगों ने हैदराबाद पुलिस के इस कारनामे की जमकर सरहाना करते हुए कहा कि इन हत्यारों के लिये यही सही तरीका है. साथ ही कहा कि देश मे जंहा भी ऐसी घटना हो उन अपराधियों के साथ पुलिस को ऐसा ही करना चाहिए. इससे अपराधियों का भी मनोबल टूट जाएगा और समाज मे कोई भी भयभीत नहीं रहेगा.
12 सदस्यीय टीम बनाई गई
बता दें कि हैदराबाद की तर्ज पर ही बक्सर में भी एक घटना का अंजाम दिया गया था. जिसमें न तो अब तक लड़की की पहचान हो पाई है, और न ही अपराधियों की. पुलिस पूरे मामले से जुड़ी रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही है. वहीं, मामले का उद्भेदन करने के लिए पुलिस की 12 सदस्यीय टीम बनाई गई है. साथ ही पुलिस ने उप महानिरीक्षक राकेश राठी और फारेंसिक टीम घटनास्थल पर पहुंची. वहीं, पुलिस ने सूचना देने वाले पर 50 हजार रुपये की घोषणा की है. लेकिन फिर भी कई नतीजा सामने नहीं आया है.