बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बक्सर: DM ने मतदाता जागरुकता के लिए नुक्कड़ नाटक रथ को किया रवाना

बक्सर में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए नुक्कड़ नाटक रथ को रवाना किया गया. इसके जरिये लोगों को सारी व्यवस्थाओं के बारे में रोचक ढंग से जानकारी दी जायेगी.

buxar
नुक्कड़ नाटक रथ

By

Published : Oct 15, 2020, 9:39 PM IST

बक्सर:बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर जिले में मतदान 28 अक्टूबर को होना है. इस अवसर पर बक्सर जिला के मतदाताओं से ज्यादा से ज्यादा संख्या में मतदान करने के लिए मतदाता जागरुकता अभियान को लगातार जिले में चलाया जा रहा है.

हरी झंडी दिखाकर रवाना
इसी क्रम में गुरुवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम अमन समीर ने चार नुक्कड़ नाटक मंडली के चार वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. जिले के चारों विधानसभा क्षेत्र के सभी पंचायतों में नुक्कड़ नाटक मंडली जाकर मतदाताओं को मतदान केंद्र पर कोविड-19 संक्रमण से बचाव के लिए किए जा रहे सारी व्यवस्थाओं के बारे में रोचक ढंग से जानकारी देंगे.

बैठने के लिए शेड की व्यवस्था
जिसमें थर्मल-गन से तापमान जांच, सैनेटाइजर, हाथ धोने के लिए साबुन, मतदान करने के लिए ग्लव्स की व्यवस्था, मास्क पहनने की अनिवार्यता के साथ ही मूलभूत सुविधाएं जैसे पेयजल, शौचालय, रैम्प, प्रतीक्षा करने के लिए बैठने के लिए शेड की व्यवस्था, बिजली की व्यवस्था, हेल्प डेस्क, ग्रीन चैनल, सोशल डिस्टेंसिंग के साथ पुरुष और महिलाओं के लिए अलग-अलग लाइन लगाने की व्यवस्था के बारे में जानकारी देंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details