बक्सर: जिले में कोरोना संक्रमण का दायरा बढ़ गया है. डुमराव अनुमंडल अंतर्गत नवानगर स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय के 2 दर्जन से अधिक छात्र और शिक्षक कोरोना संक्रमित हो गए हैं. छात्रों एवं शिक्षकों का हाल जानने विद्यालय पहुंचे जिलाधिकारी अमन समीर ने चिकित्सकों को कई निर्देश दिए. सभी बच्चे और शिक्षक आइसोलेट हो गए हैं.
यह भी पढ़ें- बिहार में लगेगा लॉकडाउन? CM नीतीश कुमार बोले- हर विकल्प पर होगा विचार
जवाहर नवोदय विद्यालय पहुंचे डीएम
15 अप्रैल को जवाहर नवोदय विद्यालय पहुंचकर जिलाधिकारी अमन समीर ने संक्रमित छात्रों एवं शिक्षकों का हाल जाना. उनको दी जाने वाली दवा से लेकर, भोजन एवं साफ-सफाई की विधिवत जानकारी ली. साथ ही उपस्थित स्वास्थ्यकर्मियों को निर्देश भी दिया.
क्या कहते हैं स्वास्थ्यकर्मी
'लगभग 2 दर्जन छात्र एवं अन्य कर्मचारी कोरोना संक्रमित हुए हैं. जिलाधिकारी ने निरीक्षण किया है. ड्यूटी में तैनात सभी स्वास्थ्यकर्मी पूरी मुस्तैदी के साथ अपनी जिम्मेवारियों का निर्वाहन कर रहे हैं.'-संतोष कुमार, डीपीएम