बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बक्सरः जवाहर नवोदय विद्यालय के लगभग 2 दर्जन छात्र एवं शिक्षक हुए कोरोना संक्रमित

जिले में कोरोना संक्रमण की भयावह स्थिति होती जा रही है. लगातार संक्रमित मरीजों की संख्या में उछाल देखने को मिल रहा है. 12 अप्रैल को जिले में एक साथ 101 संक्रमित मरीज पाए गए थे. जिसके बाद से 14 अप्रैल को 74, 15 अप्रैल को 88 संक्रमित मरीज मिले हैं. जिसमें जवाहर नवोदय विद्यालय के भी 2 दर्जन से अधिक शिक्षक और छात्र शामिल हैं.

जवाहर नवोदय विद्यालय नावनगर
जवाहर नवोदय विद्यालय नावनगर

By

Published : Apr 16, 2021, 10:49 AM IST

बक्सर: जिले में कोरोना संक्रमण का दायरा बढ़ गया है. डुमराव अनुमंडल अंतर्गत नवानगर स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय के 2 दर्जन से अधिक छात्र और शिक्षक कोरोना संक्रमित हो गए हैं. छात्रों एवं शिक्षकों का हाल जानने विद्यालय पहुंचे जिलाधिकारी अमन समीर ने चिकित्सकों को कई निर्देश दिए. सभी बच्चे और शिक्षक आइसोलेट हो गए हैं.

यह भी पढ़ें- बिहार में लगेगा लॉकडाउन? CM नीतीश कुमार बोले- हर विकल्‍प पर होगा विचार

जवाहर नवोदय विद्यालय पहुंचे डीएम
15 अप्रैल को जवाहर नवोदय विद्यालय पहुंचकर जिलाधिकारी अमन समीर ने संक्रमित छात्रों एवं शिक्षकों का हाल जाना. उनको दी जाने वाली दवा से लेकर, भोजन एवं साफ-सफाई की विधिवत जानकारी ली. साथ ही उपस्थित स्वास्थ्यकर्मियों को निर्देश भी दिया.

क्या कहते हैं स्वास्थ्यकर्मी
'लगभग 2 दर्जन छात्र एवं अन्य कर्मचारी कोरोना संक्रमित हुए हैं. जिलाधिकारी ने निरीक्षण किया है. ड्यूटी में तैनात सभी स्वास्थ्यकर्मी पूरी मुस्तैदी के साथ अपनी जिम्मेवारियों का निर्वाहन कर रहे हैं.'-संतोष कुमार, डीपीएम

गंगा घाट पर स्नान करने पर पाबंदी
जिले में 1 मार्च से अब तक कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 461 पर पहुंच गई है. तीन लोगों की मौत हुई है. बढ़ते संक्रमित मरीजों की संख्या को देख जिलाधिकारी ने कई दिशा निर्देश जारी किए हैं. गंगा घाटों पर स्नान करने पर भी पाबंदी लगी है. बिना मास्क घर से बाहर घूमते पकड़े जाने पर जुर्माना भी देना होगा.

यह भी पढ़ें- बिहटा ESIC में जल्द खुलेगा 500 बेड वाला कोविड डेडिकेटेड अस्पताल, गृह मंत्री ने दी मंजूरी

यह भी पढ़ें- जंक्शन पर जांच में बरती जा रही कोताही, पटना में कोरोना विस्फोट का खतरा

यह भी पढ़ें- ये रहा पटना का 'फुल कोरोना रिपोर्ट', जानिए सरकार की पूरी तैयारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details