बिहार

bihar

ETV Bharat / state

डॉक्टर के अभाव में नहीं हो पाई हज यात्रियों की मेडिकल जांच, निराश होकर घर लौटे लोग

सरकार के निर्देश के बाद भी सदर अस्पताल में हज यात्रियों के टीकाकरण की व्यवस्था नहीं हो पाई है. नतीजतन निराश होकर तमाम लोग अपने-अपने घर लौटे आए.

haj yatri

By

Published : Jul 1, 2019, 11:31 PM IST

बक्सर: हज यात्रियों के लिए जिले में कैम्प लगाकर मेडिकल जांच करवाने का विभाग का दावा खोखला साबित हो रहा है. हज यात्रियों की मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल में बुलाकर खुद डॉक्टर गायब हो गए. लंबे इंतजार के बाद भी जब डॉक्टर नहीं आए तो लोग अपने-अपने घर लौट आए.

नहीं आए डॉक्टर
हज यात्रा पर रवाना होने से पूर्व जिले के सदर अस्पताल में सभी हाजियों की मेडिकल जांच के लिए कैम्प लगाने का विभाग का दावा केवल कागजों तक ही सिमट कर रह गया है. यहां सुबह से ही मेडिकल जांच करवाने और टीका लगवाने के लिए हज यात्री सदर अस्पताल में डॉक्टर का इंतजार कर रहे थे, लेकिन शाम तीन बजे तक कोई डॉक्टर नहीं. जिसके बाद लोग अस्पताल को कोसते हुए घर लौट गए.

4 जुलाई से हज यात्रा
जिले से हज पर जाने वाले कुल हाजियों की संख्या 18 है. इनकी 40 दिवसीय यात्रा 4 जुलाई से गया एयरपोर्ट से शुरू होगी. गौरतलब है कि हज यात्रा की तैयारी एक साल पूर्व से ही अल्पसंख्यक कल्याण विभाग द्वारा की जाती है. प्रखण्ड स्तर से लेकर प्रदेश स्तर तक जागरुकता अभियान चलाने के साथ ही दर्जनों बार बैठक होती है. उसके बाद भी व्यवस्था में खामियां रह ही जाती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details