बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार: दवा दुकानों पर तीन दिनों के लिए लटका ताला, मरीजों को हो रही परेशानी

कांग्रेस सदर विधायक संजय तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी ने भी कहा कि अश्विनी कुमार चौबे के संसदीय क्षेत्र के अस्पताल में ना तो रुई है और ना ही सुई. ऐसे में हड़ताल के दौरान मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.

Buxar
दवा दुकान

By

Published : Jan 22, 2020, 8:32 AM IST

Updated : Jan 22, 2020, 10:45 AM IST

बक्सरःड्रगिस्ट एसोसिएशन के आह्वान पर बक्सर सहित पूरे बिहार के दवा दुकानदारों ने 22 जनवरी से 24 जनवरी तक दुकानें बंद रखने की घोषणा की है. वहीं, बक्सर सदर अस्पताल की सिविल सर्जन डॉ. उषा किरण ने कहा कि तीन दिन तक हो रही हड़ताल का कोई असर नहीं होगा, क्योंकि हमारे पास सभी दवाएं उपलब्ध हैं.

डॉ उषा किरण, सिविल सर्जन

सिविल सर्जन डॉ उषा किरण ने किया दावा
दवा दुकानदारों के हड़ताल को लेकर सदर अस्पताल की सिविल सर्जन डॉ उषा किरण ने दावा किया है कि मरीजों को कोई परेशानी नहीं होगी. अभी तक ना तो स्वास्थ्य विभाग के जरिए और ना ही एसोसिएशन के जरिए दवा की कमी की सूचना दी गई है. हम लोग पूरी तरह से इमरजेंसी सेवा से लेकर ओपीडी में आने वाले मरीजों की सेवा करने के लिए तत्पर हैं. उन्होंने सभी स्वास्थ्य कर्मियों को स्वास्थ्य केंद्र पर आने वाले मरीजों को दवा उपलब्ध कराने के सख्त निर्देश जारी किए हैं.

जानकारी देते संवाददाता

'बंद पड़ी है एक्स रे मशीन'
वहीं, बक्सर सदर अस्पताल में इलाज कराने पहुंचे कांग्रेसी नेता मनोज पांडे ने कहा कि केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे के संसदीय क्षेत्र के सरकारी अस्पताल में दवा नहीं है. एक्स रे मशीन बंद पड़ी है. उन्होंने कहा कि एक्स रे रूम में ना कोई स्वास्थ्यकर्मी मौजूद था और ना ही सदर अस्पताल से उन्हें कोई दवा मिल पाई.

संजय तिवारी, कांग्रेस विधायक

'होगी मरीजों को परेशानी'
कांग्रेस सदर विधायक संजय तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी ने भी कहा कि 3 दिनों में मरीजों का हाल बेहाल रहेगा, सदर अस्पताल में कोई व्यवस्था नहीं है. उन्होंने कहा कि अश्विनी कुमार चौबे के संसदीय क्षेत्र के अस्पताल में ना तो रुई है और ना ही सुई. ऐसे में हड़ताल के दौरान मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.

Last Updated : Jan 22, 2020, 10:45 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details