बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बक्सरः केंद्रीय निर्वाचन आयोग के निर्देश के अनुसार की जा रही चुनाव की तैयारी

केंद्रीय निर्वाचन आयोग के निर्देश के अनुसार नामांकन करने जाने वाले प्रत्याशियों के साथ दो ही व्यक्ति रहेंगे. चुनाव प्रचार के दौरान एक प्रत्याशी 5 गाड़ियों का ही इस्तेमाल कर सकते हैं.

b
b

By

Published : Sep 24, 2020, 7:30 PM IST

बक्सर: कोरोना काल में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर केंद्रीय निर्वाचन आयोग ने कुछ गाइडलाइन जारी किए हैं. जिसके तहत जिला प्रशासन के अधिकारी चुनाव की तैयारी में जुट गए हैं.

कोरोना महामारी के बीच लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराते हुए चुनाव संपन्न कराना प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती है. इसके लिए डीएम के नेतृत्व में प्रशासन अभी से तैयारी में जुट गया है. डीएम मतदान केंद्र, मतगणना केंद्र और सभा स्थल को लेकर लगातार दिशा निर्देश दे रहे हैं.

जिला प्रशासन का निर्देश
डीएम अमन समीर ने बताया कि नामांकन करने जाने वाले प्रत्याशियों के साथ दो ही व्यक्ति रहेंगे. चुनाव प्रचार के दौरान एक प्रत्याशी 5 गाड़ियों का ही इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके अलावा बैठक, सभा और रैलियों को लेकर भी गाइडलाइन जारी की गई है.

पेश है रिपोर्ट

बढ़ाई गई मतदान केंद्रों की संख्या
बता दें कि एक मतदान केंद्र पर 1 हजार से ज्दाया मतदाता मतदान करने नहीं जाएंगे. इसके लिए मतदान केंद्रों की संख्या बढ़ाई गई है. 2015 में हुए विधानसभा चुनाव में जिले में कुल 1265 मतदान केद्र थे. कोरोना काल में होने वाले विधानसभा चुनाव में इसकी संख्या बढ़ाकर 1844 कर दी गई है. मतदाताओं के लिए मास्क अनिवार्य किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details