बक्सरः जिले में कोरोना के 2 नए मामले सामने आए हैं. जिसके बाद प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया. मरीजों के घरों के आसपास के इलाके को माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाकर उनके संपर्क में आए लोगों की कोरोना जांच करायी जा रही है.
ये भी पढ़ेंः कोरोना की दूसरी लहर: बिहार में तेजी से बढ़ रहे हैं संक्रमित मरीज, लोगों को सतर्क रहने की जरूरत
सिविल सर्जन डॉ. जितेंद्र नाथ ने बताया 'जिन दो लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है. उनमें से एक राजपुर और दूसरा चौसा प्रखंड के रहने वाले हैं. दोनों खेतिहर मजदूर हैं. इनके संपर्क में आए लोगों की कोरोना जांच करायी जा रही है. दूसरे प्रदेशों से आने वालों की भी कोरोना जांच करायी जा रही है. लेकिन उनमें से किसी में भी अभी तक कोरोना की पुष्टि नहीं हुई है.'
बता दें कि बिहार सहित पूरे देश में कोरोना के मरीजों की संख्या एक बार फिर बढ़ने लगी है. ऐसे में सरकार की ओर से सभी को मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने को कहा जा रहा है. वहीं, कोरोना वैक्सीनेशन भी जोर-शोर से जारी है. जिले में वैक्सीनेशन के लिए 32 केंद्र बनाए गए हैं.