बक्सर:जिले के सदर कांग्रेस विधायक संजय तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी ने कहा कि देश में बेटियां महफूज नहीं है. उन्होंने दुष्कर्म के अपराधियों को जल्द सजा देने की मांग की है. साथ ही उन्होंने कहा कि बेटियों की सुरक्षा के लिए जरूरत के अनुसार कानून में बदलाव किया जाए.
कांग्रेस विधायक मुन्ना तिवारी की मांग- बेटियों की सुरक्षा के लिए कानून में हो बदलाव
कांग्रेस विधायक संजय तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी ने कहा दुष्कर्म के अपराधियों को 1 सप्ताह के अंदर सजा दी जाए. साथ ही उन्होंने कहा कि बेटियों की सुरक्षा के लिए कानून में बदलाव किया जाए.
'1 सप्ताह के अंदर फांसी देने की मांग'
कांग्रेस विधायक ने कहा कि दुष्कर्म के अपराधियों को 1 सप्ताह के अंदर फांसी की सजा दी जाए. बता दें कि देश में दिन प्रतिदिन दुष्कर्म की घटनाओं की संख्या बढ़ रही है. विधायक संजय तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी ने कहा कि दुष्कर्म करने वाले अपराधियों का मनोबल लगतार बढ़ रही है. उन्होंने कहा कि सरकार और प्रशासन ऐसे जघन्य अपराध करने वाले अपराधियों को 1 सप्ताह के अंदर फांसी पर लटकाने की व्यवस्था किया जाना चाहिए.
'अपराधियों के हौसले बुलन्द'
महिला सुरक्षा से जुड़े तमाम कानून और बहसों के बावजूद देश में अपराध घट नहीं रहे हैं. कांग्रेस विधायक ने कहा कि अपराधियों को हमारे देश में सजा मिलने में 12 से 15 साल का समय लगता है. इस कारण अपराधियों का हौसला और भी बुलन्द हो जाता है. उन्होंने दुष्कर्म के आरोपी को जल्द सजा देने की मांग की है.