बिहार

bihar

ETV Bharat / state

UPPCS Results 2023: एसोसिएट प्रोफेसर में चयन होने के बाद भी नहीं किया ज्वाइन, अब बने डिप्टी एसपी

बक्सर का युवक उत्तर प्रदेश में डीएसपी बन (Buxar Hemant became DSP in UP ) जिले का नाम रोशन किया है. उसे यूपीपीसीएस में आठवां स्थान प्राप्त हुआ है. इसे पूरे जिलें में खुशी की लहर दौड़ गई. उसके घर बधाई देने वालों का तांता लग गया है. हेमंत ने इससे पहले भी यूजीसी नेट में पूरे देश में चौथा स्थान प्राप्त किया था. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Apr 9, 2023, 7:42 PM IST

बक्सर: बिहार के बक्सर लाल ने यूपीपीसीएस में 8वां रैंक लाकर (Buxar Hemant got eighth rank in UPPCS) जिला सहित सूबे का नाम रोशन किया है. उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग में बक्सर के हेमंत मिश्रा ने सफलता हासिल की है. हेमंत का चयन डीएसपी पद पर किया गया है. हेमंत का इस महत्पूर्ण परीक्षा में अच्छे रैंक से सफल होने पर इलाके में हर्ष व्याप्त है. हेमंत जिले के राजपुर प्रखंड अंतर्गत कुसरूपा का मूल निवासी है.

ये भी पढ़ेंः अधिवक्ता दादा ने बनवाया था लॉ कॉलेज, जज बनकर पोता ने बढ़ाया मान

शुरुआती पढ़ाई बक्सर में हुई: हेमंत के चाचा बजरंगी मिश्रा ने हेमंत की उपलब्धि पर कहा कि उनके भतीजे ने प्रथम बार में यूपीसीएस में आठवां स्थान प्राप्त कर में जिले का नाम रोशन किया है. हेमंत ने यूपीपीसीएस की पहली बार परीक्षा दी थी. इसमें आठवां रैंक मिलने पर उन्हें डीएसपी बनाया गया है. उन्होंने बताया कि हेमंत शुरू से ही एक प्रतिभावान छात्र रहा है. उसने अपनी प्रारम्भिक शिक्षा-दीक्षा बक्सर के एक निजी स्कूल से पूरी की. उसके बाद हेमंत ने डीएवी पटना से 12वीं किया. आगे जामिया मिलिया इस्लामिया से उसने ग्रेजुएशन कर JNU से पीजी की पढ़ाई की और अभी जामिया मिलिया इस्लामिया से पीएचडी कर रहे हैं.

"भतीजे ने प्रथम बार में यूपीसीएस में आठवां स्थान प्राप्त कर में जिले का नाम रोशन किया है. हेमंत ने यूपीपीसीएस की पहली बार परीक्षा दी थी. इसमें आठवां रैंक मिलने पर उन्हें डीएसपी बनाया गया है. हेमंत ने नेट की परीक्षा में भी देशभर में चौथा रैंक हासिल किया था. इसके बाद उसका एसोसिएट प्रोफेसर के पद पर चयन हुआ था. हेमंत ने वहां योगदान नहीं किया. हेमंत शुरू से ही एक प्रतिभावान छात्र रहा है. उसने अपनी प्रारम्भिक शिक्षा-दीक्षा बक्सर के एक निजी स्कूल से पूरी की. उसके बाद हेमंत ने डीएवी पटना से 12वीं किया"-बजरंगी मिश्रा, हेमंत के चाचा

नेट में पूरे देश में मिला था चौथा स्थान: चाचा बजरंगी मिश्रा ने बताया कि हेमंत ने नेट की परीक्षा में भी देशभर में चौथा रैंक हासिल किया था. इसके बाद उसका एसोसिएट प्रोफेसर के पद पर चयन हुआ था. हेमंत ने वहां योगदान नहीं किया. अब यूपीपीसीएस की परीक्षा में 8वां रैंक लाकर हेमंत ने साबित कर दिया कि मेहनत से हर मुकाम हासिल की जा सकती है. हेमंत की पारिवारिक स्थिति मध्यमवर्गीय रही है. वहीं माता एक निजी स्कूल में पढ़ाती हैं. मिश्रा परिवार अभी नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत धोबीघाट मुहल्ला में रहता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details