बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बक्सर: अश्विनी चौबे ने प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर हवन पूजन कर जरूरतमंदों के बीच बांटे वस्त्र

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर हवन पूजन कर जरूरतमंदों के बीच वस्त्र का वितरण किया. इस मौके पर उन्होंने पौधारोपण भी किया.

buxar
बक्सर

By

Published : Sep 17, 2020, 7:51 PM IST

बक्सर:केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर हवन पूजन कर जरुरतमंदों के बीच वस्त्र का वितरण किया. इस मौके पर उन्होंने पौधारोपण भी किया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने जनमानस में भरोसा जगाने का कार्य किया है. उन्होंने समावेशी विकास की प्राथमिकता दी है. हर वर्ग और क्षेत्र को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने का कार्य किया है.

वस्त्र वितरण करते केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी चौबे

केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी चौबे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 70 वें जन्मदिन पर उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी है. उन्होंने कहा कि नए भारत के निर्माण के प्रधानमंत्री मोदी शिल्पकार हैं. इसके पहले केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री ने भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा आयोजित सेवा सप्ताह अंतर्गत पौधारोपण कार्यक्रम में भाग लिया. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि एक पौधा 10 पुत्रों के बराबर होता है.

पौधारोपण करते अश्विनी चौबे

जरूरतमंदों की सेवा तत्परता से करने का आह्वान
इस मौके पर मंत्री अश्विनी चौबे ने युवाओं से अधिक से अधिक संख्या में पौधे लगाने का आह्वान किया ताकि पर्यावरण को संरक्षित किया जा सके. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर हवन पूजन और वस्त्र वितरण कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया. केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री ने सभी से आह्वान किया कि जरूरतमंदों की सेवा में हमेशा तत्परता से डटे रहें. उन्होंने कहा कि नर सेवा ही नारायण सेवा है. इस मौके पर पार्टी के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details