बिहार

bihar

ETV Bharat / state

औरंगाबाद: स्काउट गाइड की ओर से मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन

जिले में अगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए स्काउट गाइड की टीम ने जागरूकता रैली का आयोजन किया. इस रैली में जिलाधिकारी के अलावा कई अन्य अधिकारी भी शामिल हुए. इसके साथ ही लोगों को स्लोगन के माध्यम से जागरूक भी किया गया.

voter awareness rally organized by scout guide
जागरूकता रैली का आयोजन

By

Published : Oct 15, 2020, 10:40 AM IST

औरंगाबाद: जिले में स्काउट गाइड की ओर से मतदाता जागरूकता रैली का आयोन किया गया. यह रैली जिले के महाराणा प्रताप चौक से निकली गई. इस रैली को जिला पदाधिकारी सौरभ जोरवाल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
नारे के साथ निकाली गई रैली
गौरतलब है कि रैली में स्काउट गाइडों के माध्यम से पहले मतदान फिर जलपान, जन-जन का एक ही नारा मत देना अधिकार हमारा आदि कई प्रकार के नारे लगाए जा रहे थे. इस इस कार्यक्रम में जिला शिक्षा पदाधिकारी विद्यासागर सिंह, उप निर्वाचन पदाधिकारी जावेद इकबाल, डीपीआरओ, कृष्णा कुमार और जिला संगठन आयुक्त स्काउट श्रीनिवास कुमार शामिल हुए.

जागरूकता रैली का आयोजन
मतदान के महत्व को बताकर किया गया जागरूकजिलाधिकारी सौरभ जोरवाल ने बताया कि रैली में शामिल स्काउट और गाइडों ने रास्ते में लोगों को मतदान की महता बताते हुए उन्हें मतदान के प्रति जागरूक किया गया, जिससे लोग जागरूक होकर मतदान दे सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details