औरंगाबाद:बिहार के औरंगाबाद जिले में दो मासूम की नदी में डूबने ने मौत हो गई. पहली घटना टंडवा थाना क्षेत्र के मनसा बिगहा गांव की है. जहां छह वर्षीय लवली कुमारी की मौत हो गई. जबकि दूसरी घटना गोह थाना क्षेत्र के डिहुरी गांव में आयुष कुमार की डूबने से मौत हो गई है. पुलिस दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है.
ये भी पढ़ें: Aurangabad News: सूर्यकुंड में 4 दिनों से डूबा है युवक का शव, प्रशासन सूर्य महोत्सव मनाने में व्यस्त
औरंगाबाद में डूबने से दो बच्चों की मौत: पहली घटना टंडवा थाना क्षेत्र के मनसा बिगहा गांव की है. जहां अजय सिंह की 6 वर्षीय पुत्री लवली कुमारी की मौत तालाब में डूबने से हो गई है. टंडवा थाना प्रभारी मनोज कुमार तिवारी ने बताया कि खेल-खेल में बच्ची का पैर फिसल गया और वह तालाब में जा गिरी. जिससे उसकी मौत हो गई. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया.
3 वर्षीय मासूम बच्चे की मौत :वहीं दूसरी घटना गोह थाना क्षेत्र के डिहुरी गांव की है. जहां एक 3 वर्षीय मासूम बच्चे की मौत तालाब में डूबने से हो गई है. बताया जाता है कि डिहुरी गांव निवासी संजय ठाकुर की पुत्री सोनी कुमारी अपने इकलौते पुत्र आयुष के साथ दो माह पूर्व मायके आई हुई थी. इसी क्रम में आयुष बुधवार को शौच के लिए तालाब के समीप गया था. इस दौरान उसका पैर फिसला और वह तालाब में जा गिरा. जिससे उसकी डूबने से मौत हो गई.
मुआवजा की मांग: घटना के बाद गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है और परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है. जिला परिषद सदस्य शोभा कुमारी ने मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा की मांग की है.बता दें कि बरसात के दिनों सभी नदी नालों के अलावे गड्ढे भी पानी से भर चुके हैं. ऐसे में छोटे बच्चों के डूबने की घटनाओं में अप्रत्याशित वृद्धि हुई है.