बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Road Rage in Aurangabad: ओवरटेक करने पर मारपीट, एक की मौत कई घायल

जिले के बारुण थाना क्षेत्र के गोविंदपुर गांव में ओवरटेक को लेकर जमकर विवाद हुआ. रोड रेज के चलते दो पक्षों में मारपीट हुई जिसमें घायल एक शख्स की बनारस में इलाज के दौरान मौत हो गई. वहीं आधा दर्जन लोग घायल है. मामले में 9 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी में जुटी है.

ओवरटेक को लेकर हुए मारपीट में एक लोग की मौत
ओवरटेक को लेकर हुए मारपीट में एक लोग की मौत

By

Published : Jun 12, 2021, 5:23 PM IST

औरंगाबाद:गोविंदपुर गांव में ओवर टेकिंग (Over take) को लेकर शुरू हुआ विवाद खूनी झड़प में बदल गया. रोड रेज के मामले में हुई मारपीट में एक की मौत हो गई और कई लोग जख्मी हो गए. मृतक जितिन प्रसाद खत्री गोविंदपुर गांव का रहने वाला था. घटना के बाद से गांव में मातम पसरा हुआ है. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. पुलिस ने 9 लोगों के ऊपर प्राथमिकी दर्ज की है और उनको पकड़ने के लिए छापेमारी जारी है.

ये भी पढ़ें-Madhubani Crime News: मामूली विवाद में 2 पक्षों में खूनी संघर्ष, 1 व्यक्ति की मौत, 4 जख्मी

भाई को बचाने गए युवक को पीटा
सिरिस मोड़ के समीप चार लोग जितिन के भाई विनय खत्री को घेर कर मार रहे थे इसी बीच-बचाव करने उसके परिजन आ गए उन्हे भी हॉकी स्टिक, डंडे और रॉड से पीटा गया. इस घटना में जितिन प्रसाद खत्री भी गंभीर रूप से घायल हो गया था जिसे बेहतर इलाज के लिए बनारस के बीएचयू में भर्ती कराया गया था. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. अन्य घायलों में विनय कुमार खत्री, बजरंगी खत्री, विश्व प्रसाद खत्री एवम ममता देवी शामिल हैं.

देखें रिपोर्ट.

'जीतन खत्री शाम को एनटीपीसी के तरफ से अपने गांव की ओर जा रहा था तभी एक गाड़ी सामने से आई और दोनों में आमने-सामने ओवरटेक को लेकर विवाद हो गया. विवाद होने के बाद बात बढ़ी और दोनों तरफ से लोग इकट्ठा हो गए और आपस में मारपीट करने लगे, पुलिस इसपर प्राथमिकी दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है'.- सुधीर कुमार पोरीका, पुलिस अधीक्षक, औरंगाबाद

ये भी पढ़ें-पटना: शराब तस्करों के खिलाफ आवाज उठाना पड़ा महंगा, घर में घुसकर की मारपीट

आरोपियों की गिरफ्तारी में जुटी पुलिस
मारपीट करने का आरोप सिरिस के भोपतपुर निवासी दीपक कुमार सिंह, नीतीश कुमार, चरण चौधरी, छोटू राम व अन्य पर लगाया गया है. मारपीट के घटना को अंजाम देने के बाद बारुण थाने में इसकी शिकायत की गई है लेकिन अब तक एक भी आरोपियों की गिरफ्तारी पुलिस ने नहीं की है.

क्या होता है रोड रेज ?
ड्राइविंग के वक्त आप भले ही ट्रैफिक नियमों के मुताबिक चल रहे हों, कई कारण ऐसे भी हैं, जो आपको गुस्सा दिलाते हैं. नतीजा, आप क्रोध में आकर बीच सड़क पर दूसरे वाहन चालक से भिड़ जाते हैं. फिर चाहे ओवरटेकिं का मामला हो या फिर गलत ढंग से ड्राइविंग करने का. रोड रेज (Road Rage) कई बार मर्डर का भी कारण बन जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details