बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जाली ड्राइविंग लाइसेंस बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 50 कार्ड के साथ आरोपी गिरफ्तार

जिले के कुटुंबा में वाहन चेकिंग के दौनार हुआ खुलासा. दुकान से पाएं गए कई राज्यों के फर्जी ड्राइविंग लाइसेंस.

जाली लाइसेंस गिरोह का भांडाफोड़

By

Published : May 5, 2019, 10:17 AM IST

औरंगाबाद: जिले में पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. कुटुंबा पुलिस ने जाली ड्राइविंग लाइसेंस बनाने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उसके पास से विभिन्न राज्यों के तीन दर्जन जाली डीएल का बरामद किए हैं.

वाहन चेकिंग के दौरान खुलासा
दरअसल, जिले की कुटुंबा पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान चलाया था. इस दौरान कई गाड़ियां पकड़ी गई. पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक स्कॉर्पियो चालक से लाइसेंस की मांग की, तब पुलिस को शक हुआ कि यह लाइसेंस शायद नकली है. इसके बाद पुलिस ने स्कॉर्पियो ड्राइवर से पूछताछ की.

50 से ज्यादा जाली लाइसेंस बरामद
पूछताछ में चालक ने बताया कि उसने यह लाइसेंस अंबा बाजार स्थित मो. शमशाद आलम की दुकान से बनवाया है. उसके बाद पुलिस ने जब उस दुकान में छापेमारी की तो इस दौरान पुलिस ने मो. शमशाद की दुकान से कई सारे जाली लाइसेंस बरामद किए हैं. यहां बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़, मणिपुर, पश्चिम बंगाल सहित कई अन्य राज्यों के लगभग 50 जाली ड्राइविंग लाइसेंस बरामद किए गए हैं.

जाली लाइसेंस गिरोह का भांडाफोड़
पुलिस जांच में जुटीएसडीपीओ अनूप कुमार ने बताया कि वाहन चेकिंग के दौरान इस मामले का खुलासा हुआ है. अंबा बाजार का रहने वाला मो. शमशाद आलम फोटो स्टूडियो की दुकान चलाता है. इस दुकान में शादी का कार्ड, आधार कार्ड के साथ जाली लाइसेंस बनाने का काम भी होता है. पुलिस फिलहाल जांच में जुटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details