बिहार

bihar

ETV Bharat / state

औरंगाबाद: लॉकडाउन को लेकर प्रशासन सख्त, आभूषण दुकान सील

औरंगाबाद जिले में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए प्रशासन ने एख विशेष अभियान चलाया है. जिले में लॉकडाउन के दौरान एक ज्वैलरी शॉप खुले रहने पर उसे सील कर दिया गया. वहीं इसके साथ ही मास्क न पहनने वालों से जुर्माना भी वसूला गया.

administration strict about lockdown rule
दुकान को किया गया सील

By

Published : Jul 30, 2020, 2:09 PM IST

औरंगाबाद: जिले में इन दिनों लॉकडाउन का पालन सख्ती से कराया जा रहा है. इसी क्रम में बारुण बाजार में विशेष अभियान चलाया गया. जहां लॉकडाउन के दौरान एक ज्वैलर्स की दुकान खुला पाए जाने पर उसे सील कर दिया गया.

ज्वेलरी शॉप को किया गया सील
जिले के सभी 11 प्रखंडों में लॉकडाउन को प्रभावी तरीके से लागू कराया जा रहा है. बारुण प्रखण्ड में भी लॉकडाउन को प्रभावी तरीके से लागू करवाने के उद्देश्य से प्रशासनिक अधिकारियों की टीम ने एक विशेष अभियान चलाया. इस दौरान एक ज्वेलरी शॉप को सख्ती बरतते हुए सील कर दिया गया.

मास्क न पहनने वालों का काटा गया चालान
इस दौरान बिना मास्क के घूमते पाए जाने पर कई लोगों का चालान भी काटा गया. इस अभियान का नेतृत्व बारुण प्रखण्ड के सीओ बसंत कुमार राय और एएसआई अर्जुन राम ने किया. अधिकारियों की टीम अपने दल-बल के साथ बारुण बाजार का भ्रमण करते देखी गई. इस दौरान दुकानों का सख्ती से निरीक्षण किया गया.

जिलाधिकारी ने लोगों से की अपील
सीओ बसंत कुमार राय ने बताया कि लॉकडाउन के नियमों को सख्ती से पालन कराने को लेकर मास्क न पहनने वालों से जुर्माना वसूला गया. वहीं बारुण बाजार स्थित रेणु ज्वेलर्स नाम की दुकान खुला हुआ पाया गया. इस दुकान को नियमनुसार सील कर दिया गया. सीओ ने बताया कि यह निगरानी लगातार जारी रहेगी. जो भी लॉकडाउन के नियमों को अनदेखी करेगा उसपर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी. वहीं जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल लगातार लोगों से घर से बाहर न निकलने की अपील कर रहे हैं. इसके अलावा अधिकारियों के विभिन्न दल बनाकर छापेमारी भी कराई जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details