औरंगाबाद: जिले के कुल 6 विधानसभा क्षेत्रों में नामांकन के अंतिम दिन 65 प्रत्याशियों ने पर्चा भरा. इनमें प्रमुख रूप से भाजपा के पूर्व मंत्री रामाधार सिंह, कांग्रेस से वर्तमान विधायक आनंद शंकर, नवीनगर से पूर्व विधायक डब्ल्यू सिंह वरुण, उपप्रमुख विजय कुमार सिंह लोजपा से और गोडसे जदयू के पूर्व विधायक डॉ रणविजय कुमार रालो सपा के चुनाव चिन्ह पर नामांकन पत्र दाखिल किया है.
गोह विधानसभा क्षेत्र से 11 उम्मीदवारों ने भरा पर्चा
जिले के गोह विधानसभा क्षेत्र से 11 उम्मीदवारों ने पर्चा भरा है. राष्ट्रीय लोक समता पार्टी से डॉ रणविजय कुमार, जनतांत्रिक विकास पार्टी से रामप्रवेश सिंह, जन अधिकार पार्टी से श्याम सुंदर, निर्दलीय कृष्णा प्रसाद, जय महाभारत पार्टी से राजेश रंजन, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी से श्रीनिवास, पीस पार्टी से मोहम्मद अखलाक, द प्लुरल्स पार्टी से अमित रंजन, निर्दलीय साधु शरण सिंह, निर्दलीय मनोज शर्मा निर्दलीय चितरंजन शर्मा ने अंतिम दिन नामांकन किया है.
रफीगंज विधानसभा से 16 लोगों ने भरा पर्चा
रफीगंज विधानसभा से 16 लोगों ने नामजदगी का पर्चा भरा है. लोक जनशक्ति पार्टी से मनोज कुमार सिंह, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी से विशाल कुमार सिंह, भारतीय मोमिन फ्रंट से अमीन अफरीदी अंसारी, वोटर्स पार्टी इंटरनेशनल से रविशंकर कुमार, निर्दलीय अशोक कुमार सिंह, भारतीय सब लोग पार्टी से अरमान खान, राष्ट्रीय जनता दल से मोहम्मद निहाल उद्दीन, आरिफ राजा निर्दलीय, जन अधिकार पार्टी से संदीप सिंह समदर्शी, बहुजन लोकदल से मुजम्मिल हसन, निर्दलीय ताजामुल अहमद, राष्ट्र सेवा दल से राजकुमार, जय महाभारत पार्टी से विजय कुमार, पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया से रामअशरेश भगत, प्लुरल्स पार्टी से शगुफ्ता यासमीन ने नामजद की का पर्चा भरा है.
65 प्रत्याशियों ने पर्चा भरा कुटुंबा विधानसभा से 13 प्रत्याशियों ने भरा पर्चा
अनुसूचित जाति के लिए रिजर्व कुटुंबा विधानसभा से अंतिम दिन 13 प्रत्याशियों ने पर्चा भरा है. इसमें भारतीय सर्वोदय पार्टी से विकास कुमार पासवान, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी से विनोद पासवान, भारत भ्रष्टाचार मिटाओ पार्टी से जगदीश पासवान, बहुजन समाज पार्टी से कृष्णा राम, जन अधिकार पार्टी से अनिल कुमार, हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा सेकुलर से श्रवण भुईयां, निर्दलीय ललन राम, लोक जनशक्ति पार्टी से सरूण पासवान, भारतीय मोमिन फ्रंट से योगेश राम, निर्दलीय विकेश पासवान, जनता दल सेकुलर रविंद्र पासवान, द प्लुरल पार्टी से सत्येंद्र राम और निर्दलीय भोला राजबंशी ने नामांकन का पर्चा भरा है.
उम्मीदवारों ने भरा पर्चा.
ओबरा विधानसभा क्षेत्र से 7 प्रत्याशियों ने उम्मीदवारी का भरा पर्चा
ओबरा विधानसभा क्षेत्र से 7 प्रत्याशियों ने उम्मीदवारी का पर्चा भरा है. इसमें अखिल हिंद फारवर्ड ब्लाक क्रांतिकारी से रामरूप राजवंशी, निर्दलीय विकास कुमार, वंचित समाज पार्टी से रविंद्र नाथ शर्मा, राष्ट्रीय लोक समता पार्टी से अजय कुमार कुशवाहा, लोक जनशक्ति पार्टी से डॉ प्रकाश चंद्र, निर्दलीय रविंद्र कुमार मिश्र और निर्दलीय प्रमोद सिंह चंद्रवंशी ने नामांकन दर्ज कराया है. इसमें राजद के आपदा प्रबन्धन प्रकोष्ठ के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ प्रकाश चन्द्रा का लोजपा से और जदयू के तीन बार के उम्मीदवार प्रमोद चन्द्रवशी का निर्दलीय नामांकन चौंकाने वाला है. नवीनगर विधानसभा क्षेत्र से अंतिम दिन 11 प्रत्याशियों ने पर्चा दाखिल किया. लोकतांत्रिक जनशक्ति पार्टी से मनोज प्रजापति, राष्ट्रीय जनता दल से विजय कुमार सिंह उर्फ डब्लू सिंह, निर्दलीय दिव्या सिंह, जन अधिकार पार्टी से बब्बन कुमार, राष्ट्रीय लोक समता पार्टी से धर्मेंद्र कुमार, द प्लूरल्स पार्टी संजू देवी, स्वराज पार्टी से मालती देवी, लोक जनशक्ति पार्टी से विजय कुमार सिंह, अखिल हिंद फारवर्ड ब्लाक क्रांतिकारी से विनोद कुमार ठाकुर, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी से गोपाल निषाद और संयुक्त विकास पार्टी से राम भरत भुईयां शामिल हैं. औरंगाबाद विधानसभा क्षेत्र से अंतिम दिन कुल 7 अभ्यर्थियों ने नामांकन दाखिल किया है. इसमें कांग्रेस से वर्तमान विधायक आनंद शंकर सिंह, भाजपा से पूर्व मंत्री रामाधार सिंह, स्वराज पार्टी से अनुराग यादव, निर्दलीय सत्येंद्र कुमार सिंह, बहुजन मुक्ति मोर्चा से सुरेश प्रसाद, बहुजन समाज पार्टी से अनिल कुमार और राष्ट्र सेवा दल से आशीष कुमार सोनी ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया है.