बिहार

bihar

ETV Bharat / state

4 महीने से राशन नहीं मिलने पर नाराज ग्रामीणों ने किया सड़क जाम, BDO के खिलाफ की नारेबाजी

ग्रामीणों ने कहा कि नसरतपुर गांव के डीलर की ओर से खुलेआम राशन किरासन को बेच दिया जाता है. इसकी सूचना ग्रामीणों ने मुखिया और प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी को कई बार किया, लेकिन उनकी ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई.

भोजपुर में बीडीओ के खिलाफ ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

By

Published : Sep 21, 2019, 3:21 PM IST

भोजपुर: जिले के पंचायत चिल्होस के जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों की ओर से चार महीने से राशन-किरासन का वितरण नहीं किया गया. जिसको लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने एसडीओ के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. ग्रामीणों ने रास्ते को जाम कर दिया. काफी समय के बाद थानाध्यक्ष ने ग्रामीणों को अश्वासन दिया और जाम खुलवाया.

चार महीने से नहीं मिला राशन
दरअसल, आरोप है कि जिले के सन्देश थाना क्षेत्र के पंचायत चिल्होस जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों ने राशन देने में घपला किया है. ग्रामीणों ने बताया कि पंचायत चिल्होस में आने वाले नसरतपुर, फतेहपुर, चिल्होस, रेपुरा के डीलरों की ओर से राशन किरासन से उपभोक्ताओं का नाम कटने की बात की गई थी. इसके बाद से ही उन अपभोक्ताओं को लगातार जून से लेकर सितम्बर चार महीने तक राशन नहीं दिया जा रहा है. जिससे गरीबों के सामने भुखमरी के हालात पैदा हो गये है.

चार महीने से नहीं मिला राशन

ग्रामीणों ने किया सड़क जाम
ग्रामीणों ने कहा कि नसरतपुर गांव के डीलर की ओर से खुलेआम राशन किरासन को बेच दिया जाता है. इसकी सूचना ग्रामीणों ने मुखिया और प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी को कई बार किया, लेकिन उनकी ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई. वहीं, शनिवार को परेशान होकर सभी पंचायत के गरीब ग्रामीणों को नसरतपुर शिव मंदिर के पास एसएच-81, नासरीगज सकड़ी सड़क को जाम कर दिया और जमकर नारेबाजी की.

ग्रामीणों ने सड़क जामकर BDO के खिलाफ किया प्रदर्शन

मौके पर पहुंचे अधिकारी
जाम की सूचना के मिलते ही बीडीओ सह प्रशिक्षु उप समाहर्ता संदीप कुमार, थानाध्यक्ष सुदेह कुमार, सअनि मोहन प्रसाद लाल, संजय कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंचे. जहां बीडीओ श्री कुमार और थानाध्यक्ष ने इस सम्बंध में जांच कर दोषियों के खिलाफ कारवाई करने और राशन किरासन से वंचित गरीबों को कार्ड बनाने सहित अन्य मांगों पर पहल किये जाने का आश्वासन देकर सड़क से जाम को हटवाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details