बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भोजपुर में सरस्वती पूजा के लिए प्रसाद लाने निकले दो भाइयों को ट्रक ने कुचला, एक की मौत

भोजपुर में सरस्वती पूजा का प्रसाद लाने बाइक से निकले 2 चचेरे भाइयों को ट्रक ने कुचल (Truck Crushed 2 Cousins) दिया. हादसे में एक की मौके पर मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल दूसरे भाई का इलाज जारी है. पढ़ें पूरी खबर..

दो चचेरे भाइयों को ट्रक ने कुचला
दो चचेरे भाइयों को ट्रक ने कुचला

By

Published : Feb 5, 2022, 12:36 PM IST

Updated : Feb 5, 2022, 1:02 PM IST

भोजपुरः जिले में सरस्वती पूजा का प्रसाद लाने बाइक से निकले 2 चचेरे भाइयों को ट्रक ने कुचल दिया. हादसे में एक भाई की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल है. घायल का इलाज आरा सदर अस्पताल में जारी है. हादसा आरा-अरवल मार्ग पर पवना थाना क्षेत्र के भगवानपुर के समीप सहार गांव की है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें- वैशाली: ट्रक ने बाइक सवार दो भाइयों को कुचला, लोगों ने आगजनी कर किया हंगामा

सूचना मिलने पर पवना थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया. वहीं हादसे में मारे गये युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पतला आरा भेजा गया. मिली जानकारी के अनुसार सहार की तरफ से तेज गति से आ रही ट्रक ने बाइक सवार युवकों को रौंद दिया.

हादसे के लिए जिम्मेदार ट्रक चालक की पुलिस तलाश कर रही है. घटना के बाद चालक ट्रक लेकर फरार हो गया. हादसे में बाइक पर सवार उदवंतनगर थाना क्षेत्र के बेलाउर गांव निवासी रमन पासवान के 18 वर्षीय पुत्र नंदन पासवान की मौत मौके पर ही हो गई. वहीं महेश पासवान का 18 वर्षीय पुत्र अमरजीत पासवान गंभीर रूप से घायल हो गया.

मृतक नंदन पासवान और अमरजीत पासवान रिश्ते में चचेरे भाई थे. दोनों की मैट्रिक की परीक्षा होने वाली थी. घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि दोनों छात्र बाइक से सरस्वती पूजा का सामान लेने पवना बाजार जा रहे थे, तभी पवना थाना क्षेत्र के भगवानपुर गांव के समीप सहार की तरफ से तेज गति से आ रहे ट्रक ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दिया. घटना के बाद गांव में सरस्वती पूजा का माहौल गमगीन हो गया. मृतक नंदन पासवान के घर कोहराम मचा हुआ है. परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है.

ये भी पढ़ें-सारण: अनियंत्रित ट्रक ने दो भाइयों को कुचला, एक की मौत, 1 घायल

ये भी पढ़ें-पटना: बाइक सवार महिला और बच्ची को ट्रक ने रौंदा, मौके पर हुई मौत

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

Last Updated : Feb 5, 2022, 1:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details