भोजपुरः भारत कृषि प्रधान देश है जहां प्राकृतिक आपदायें फसल को बर्बाद करती रहती हैं. ऐसे में किसानों की सहायता के लिए केंद्र सरकार ने 13 जनवरी 2016 को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की शुरुआत की, जिससे किसानों के नुकसान की भरपाई हो सके लेकिन ये योजना कहीं न कहीं फेल होती नजर आ रही है.
इस योजना के तहत बीमा का लाभ किसानों तक पहुंचता ही नहीं. इस योजना के तहत खरीफ फसल के लिए 2 फीसदी प्रीमियम और रबी फसल के लिए 1.5 फीसदी प्रीमियम का भुगतान करने का प्रावधान है. लेकिन सरकार चाहे लाख दावे कर लें लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही है.