बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भोजपुर: कोरोना के कहर के बावजूद लापरवाही, सोशल डिस्टेंसिंग का नहीं हो रहा पालन

कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव के बीच लोग नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाते हैं. लोग बेपरवाह होकर शाम के समय सड़कों और सब्जी मंडी में घूमने चले जाते हैं. हालांकि जिला प्रशासन की ओर से लोगों को जागरूक किया जाता है, लेकिन लोग नियमों का पालन बिल्कुल भी नहीं करते हैं.

People are not becoming aware about corona infection in Bhojpur
People are not becoming aware about corona infection in Bhojpur

By

Published : Aug 5, 2020, 11:31 AM IST

भोजपुर:बिहार में कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव के कारण लॉकडाउन है. जिले में कोरोना के केस काफी बढ़े हुए हैं, लेकिन जिलेवासी इस महामारी से अंजान बनकर नियमों का बिल्कुल भी पालन नहीं करते हैं. हालांकि जिला प्रशासन की ओर से कार्रवाई की जाती है, फिर भी लोग बेपरवाह बने हुए हैं.

बता दें कि जिले में शाम के समय लोग नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाते हैं. लोग बेवजह सड़कों पर घूमते रहते हैं. वहीं, मास्क भी नहीं पहनते. सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन नहीं किया जाता है. जरूरी सामानों की दुकानों के अलावे कई अन्य दुकानें भी खुली रहती हैं.

बेवजह सड़कों पर घूमते रहते हैं लोग

नियमों का पालन नहीं कर रहे लोग
स्थानीय निवासी मृत्युंजय तिवारी के मुताबिक हमें अपने स्तर से जागरूक होने की जरूरत है. पढ़े-लिखे लोग तो मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हैं, कई लोग मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन बिल्कुल भी नहीं कर रहे हैं. इससे कोरोना संक्रमण का प्रभाव बढ़ रहा है. आरा शहर में तो स्थिति और भी खराब है.

पेश है रिपोर्ट

कोरोना के प्रति लोगों को किया जा रहा है जागरूक
इसके साथ ही बीजेपी के युवा मोर्चा के नेता प्रकाश सिंह ने कहा कि स्थानीय लोग कोरोना को हल्के में ले रहे हैं. इसका गंभीर परिणाम भुगतना पड़ रहा है. हम सभी न्यूज और प्रचार के जरिए लोगों को जागरूक कर रहे हैं. वहीं, भारताय जनता युवा मोर्च के लोग सड़कों पर उतरकर लोगों को जागरूक कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details