बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कोरोना जागरुकता के लिए आरा की सड़कों पर चित्रकारों ने की पेंटिंग

कला के माध्यम से लोगों को जागरूक करने वाले चित्रकारों ने पेंटिंग बनाई. उन्होंने कहा कि कोरोना काल में जागरुकता ही बचाव है और चित्र एक ऐसा माध्यम है. जिससे किसी भी बात को संकेतों में बताना सरल और प्रभावी होता है.

भोजपुर
भोजपुर

By

Published : Jun 2, 2021, 4:40 PM IST

भोजपुर:कोरोना वायरससे बचाव और जागरुकता के साथ फ्रंट लाइन वर्कर और कोरोना वारियर्स के सम्मान में आरा शहर में चित्रकारों द्वारा कलरफुल स्ट्रीट आर्ट पेंटिंग बनाया गया. आरा के रमना मैदान और सांस्कृतिक भवन के पास गोलंबर के पास सड़क पर इस रंगीन स्ट्रीट आर्ट पेंटिंग को चित्रकारों ने कलात्मक आकार दिया.

ये भी पढ़ें-कोरोना को लेकर लोगों को जागरूक कर रहे युवा, मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग की अपील

जागरुकता अभियान
पेंटिंग में कोरोना, वैक्सीन, मास्क, नर्स, मीडिया और पब्लिक को शामिल करने के साथ-साथ कोरोना जागरुकता से संबंधित स्लोगन को भी चित्रकारों ने शामिल किया है. कला के माध्यम से लोगों को जागरूक करने वाले चित्रकारों ने कहा कि कोरोना काल में जागरुकता ही बचाव है. चित्र एक ऐसा माध्यम है जिससे किसी भी बात को संकेतों में बताना सरल और प्रभावी होता है.

कलाकारों ने बनाई पेंटिंग
कलाकारों ने पेंटिंग बनाने का काम सुबह 4 बजे से शुरू किया. इस दौरान वहां से गुजरने वाले रुक-रुक कर देखते और सेल्फी भी लेते नजर आए. चित्रों में मुख्य रूप से कोरोना जागरुकता के लिए मास्क लगे लोगों की तस्वीर और स्लोगन ‘दो गज की दूरी मास्क बहुत जरूरी और कोरोना से जंग जीतेंगे हम’ अंकित किये गए.

वहीं, वाराणसी से कौशलेश कुमार, बैंगलुरू से परमानंद और पटना से मुकेश चौधरी ने मिलकर इस आर्ट पेंटिंग की रचना की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details