बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भोजपुर के एक विद्यालय में गैरकानूनी रूप से रह रह हैं प्रवासी

गैरकानूनी रूप से चल रहे क्वारंटाइन सेंटर पर कुल 5 प्रवासी मजदूर पिछले कई दिनों से रह रहे हैं. हालांकि, क्वारंटाइन सेंटर के नाम पर उन्हें सिर्फ एक विद्यालय में रखा गया है. जहां, उन्हें सरकार की तरफ से मिलने वाली कोई भी सुविधाएं नहीं मिल रही हैं.

भोजपुर
भोजपुर

By

Published : May 29, 2020, 8:10 PM IST

भोजपुर: जिले के कोइलवर प्रखंड में 5 क्वारंटाइन सेंटर बनाए गए हैं. जहां, कुल 543 प्रवासी क्वारंटाइन किए गए हैं. कोइलवर प्रखंड के अंचलाधिकारी के अनुसार प्रखंड में 5 क्वारंटाइन सेंटर बनाया गया है. जिनमें कोईलवर, कुल्हड़िया, बीरमपुर, चांदी और धंधियां भी शामिल हैं. हालांकि, इन पांच क्वारंटाइन सेंटरों के अलावा एक अन्य क्वारंटाइन सेंटर भी चल रहा है. जिसकी भनक स्थानीय प्रशासन को भी नहीं है.

मिली जानकारी के मुताबिक गैरकानूनी रूप से चल रहे क्वारंटाइन सेंटर पर कुल 5 प्रवासी मजदूर पिछले कई दिनों से रह रहे हैं. हालांकि, क्वारंटाइन सेंटर के नाम पर उन्हें सिर्फ एक विद्यालय में रखा गया है. जहां, उन्हें सरकार की तरफ से मिलने वाली कोई भी सुविधाएं नहीं मिल रही है. मामले में प्रवासियों ने बताया कि उन्हें गांव के ही एक जनप्रतिनिधि ने स्थानीय स्कूल में रहने की हिदायत दी है. वहीं, खाना उनके परिजन खाना घर से लाकर दे जाते हैं.

विद्यालय में अवैध रूप से रह रहे प्रवासी

'जनप्रतिनिधि ने विद्यालय में ठहराया'
प्रवासियों ने आगे बताया कि हम लोग महाराष्ट्र से 25 मई को पटना पहुंचे. जिसके बाद निजी वाहन द्वारा गांव आएं. तभी जनप्रतिनिधि ने हमें इस स्कूल में क्वारंटाइन सेंटर के नाम पर ठहराया. मामले में स्थानीय प्रशासन ने विद्यालय को क्वारंटाइन सेंटर मानने से ही इंकार कर दिया है. कोइलवर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा प्रभारी नवीन कुमार ने बताया कि कुछ रोज पहले स्वास्थ्य विभाग की टीम जांच के लिए वहां जाया करती थी.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

'क्वारंटाइन सेंटर पर की जाएगी कार्रवाई'
साथ ही उन्होंने कहा कि क्वारंटाइन सेंटर के प्रमाणित नहीं होने की जानकारी मिलते ही स्वास्थ विभाग की टीम अब वहां प्रवासियों के स्वास्थ्य जांच के लिए नहीं जाती है. वहीं, कोईलवर अंचलाधिकारी ने बताया कि ईटीवी द्वारा मामला प्रकाश में आया है. फरहंगपुर में ऐसा कोई भी क्वारंटाइन सेंटर नहीं है. अगर ऐसा कोई गैरकानूनी रूप से क्वारंटाइन सेंटर चल रहा है तो उस पर कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details