भोजपुरः आरा में मैट्रिक के एक छात्र की करंट की चपेट में आकर मौत हो गई. घटना शहर के नवादा थाना इलाके के महाराणा प्रताप नगर की है. मृतक का नाम अंकित कुमार बताया जा रहा है, जो रोहतास जिले के करइच्छा गांव का रहने वाला था. अंकित फिलवक्त शहर के जैन स्कूल में मैट्रिक की परीक्षा दे रहा था.
मिली जानकारी के मुताबिक महाराणा प्रताप नगर निवासी शिक्षक शशि शेखर के मकान में अंकित मैट्रिक की परीक्षा देने के लिए किराए के कमरे में रह रहा था. शाम वह मोबाइल पर बात करते हुए मकान की छत पर पहुंचा. जहां छत के ऊपर से गुजर रहे हाई टेंशन बिजली के तार की चपेट में आकर उसकी मौत हो गई.
ये भी पढ़ें- ये बिलकुल सच है...पांच बार के सांसद का बेटा दुकानदार, मुख्यमंत्री के परिजन मजदूर
मकान में रह रहे लोगों ने देखी लाश
अंकित की मौत के बाद उस मकान में रह रहे लोगों को घटना की जानकारी तब हुई, जब वे छत पर पहुंचे. अंकित को बेसुध पड़ा देख सभी तत्काल उसके पास पहुंचे और उसे मरा हुआ पाया. घटना के बाद उन्होंने नवादा थाने को घटना की सूचना दी. जिसके बाद नवादा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के परिजनों को सूचना देते हुए उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
मकान मालिक की लापरवाही
आपको बता दें कि जिस जगह पर शुक्रवार को घटना हुई है. ठीक उसी जगह पर पिछले वर्ष भी एक मैट्रिक परीक्षार्थी छात्रा की करंट लगने से ही मौत हो गई थी. आज की घटना के बाद मुहल्ले के लोगो ने मकान मालिक पर आरोप लगाते हुए कहा कि मकान मालिक की घोर लापरवाही की वजह से दो छात्रों की मौत हो चुकी है.
जानकारी के मुताबिक 33 हजार वोल्ट का तार छत के 4 फिट ऊपर से गुजरा है. लेकिन लापरवाही बरतते हुए मकान मालिक छात्रों को रूम किराए पर दे देते हैं. लेकिन उन्हें अलर्ट नहीं करते. ना ही तारों का कोई अन्य व्यवस्था करते हैं. घटना के बाद से ही मुहल्ले के लोगों में मकान मालिक शशि शेखर के प्रति खासी नाराजगी है.