भोजपुर: जेएनयू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष सीपीआई नेता कन्हैया कुमार पूरे प्रदेश में जन गन मण यात्रा पर निकले हुए हैं. इस यात्रा के तहत कन्हैया कुमार आरा पहुंचे. इस दौरान उनके गाड़ी पर हमला भी हुआ. यहां उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा.
कन्हैया कुमार ने कहा कि गाड़ी पर हमला पहली बार नहीं हुई है. कई बार हो चुका है. अफसोस की बात यह ये है कि पहली बार तो कोर्ट में हुआ, तब डरे नहीं तो अब क्या डरेंगे? इस देश को बांटने और लोगों की हक छीनने का जो सरकार कोशिश कर रही है, उसके खिलाफ अपनी आवाज बुलंद करते रहेंगे.
बीजेपी की नीति है फूट डालो राज करो
बीजेपी पर हमला करते हुए कन्हैया कुमार ने कहा कि भाजपा फूट डालो और राज करो की नीति पर चल रही है. बीएसएनल बंद किया जा रहा है, ताकि जिओ चलता रहे. वहीं, गृहमंत्री मंत्री लोगों को एनआरसी में उलझा रहे हैं. 2014 के बाद देश में बेरोजगारी में बेतहाशा वृद्धी हुई है. सरकार बेरोजगारी पर कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है.
ये भी पढ़ें: भोजपुर: कन्हैया कुमार के काफिले पर फिर हुआ हमला, बाइक सवारों ने बरसाए पत्थर
कन्हैया कुमार के काफिले पर हुआ हमला
बता दें कि कन्हैया कुमार के काफिले पर आरा जिले के गजराजगंज थाना क्षेत्र के बीबीगंज इलाके में एक बार फिर हमला हुआ है. बताया जा रहा है कि कन्हैया आरा के रमना मैदान में सभा करने के लिए जा रहे थे. अभी वह बीबीगंज पहुंचे ही थे. तभी बाइक सवार कुछ लोगों ने कन्हैया की गाड़ी पर पथराव कर दिया.