बिहार

bihar

ETV Bharat / state

ग्रामीणों का IOCLगेट पर छठे दिन भी धरना प्रदर्शन जारी, प्लांट में नौकरी सहित कई मांगें

कोईलवर प्रखण्ड अंतर्गत गीधा औधोगिक क्षेत्र के इंडियन ऑयल गैस प्लांट के मुख्य गेट के पास विभिन्न मांगों को लेकर ग्रामीणों का अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन मंगलवार को छठे दिन भी जारी रहा. इस दौरान प्लांट में नौकरी देने समेत कई मांगों को उठाया गया.

protest in bhojpur
protest in bhojpur

By

Published : Jan 27, 2021, 12:15 PM IST

भोजपुर(कोईलवर): अपनी विभिन्न मांगों को लेकर ग्रामीण धरने पर बैठ गये हैं. भोजपुरके गीधा औधोगिक क्षेत्र के इंडियन ऑयल गैस प्लांट के मुख्य गेट के पास ये लोग प्रदर्शन कर रहे हैं. इस दौरान प्लांट में गीधा क्षेत्र के गरीबों को नौकरी देने समेत कई मांगों को उठाया गया. मौके पर धरना प्रदर्शन में बैठे दुर्गा प्रसाद ने कहा कि जब तक हमारी मांगें पूरी नहीं होती है तबतक धरना -प्रदर्शन जारी रहेगा.

फैक्ट्रियों की मनमानी के खिलाफ प्रदर्शन
फैक्ट्री में आरक्षण नीति के तहत किसी दलित को नौकरी नहीं दिया गया है. उन्हें नौकरी से वंचित रखा गया है. गीधा में इक्कीस वर्ष से प्लांट है. लेकिन एक्ट के अनुसार प्लांट के हुए मुनाफे के अनुसार दो प्रतिशत स्थानीय विकास पर खर्च करना होता है. जिससे क्षेत्र का विकास भी नहीं हुआ. साथ ही फैक्ट्रियों से निकलने वाले वेस्टेज मेटेरियल और केमिकल को आस पास के गड्ढों में डिस्पोज किया जाता है. जिससे पर्यावरण दूषित हो रहा है.

यह भी पढ़ें- बोले JDU सांसद महाबलि सिंह- किसानों के उपद्रव के पीछे कांग्रेस और खालिस्तान का हाथ

अनिश्चिचकालीन धरना प्रदर्शन
इन लोगों का आरोप है कि स्थानीय लोगों को नौकरी पर नहीं रखा गया है. वहीं कार्यरत कर्मियों को भविष्य निधि फंड का पालन नहीं कराना, साथ ही फैक्ट्रियों से निकलने वाले वेस्टेज मेटेरियल और केमिकल को आस पास के गड्ढो में डिस्पोज किया जाता है. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि जबतक इनकी मांगे नहीं मानी जायेगी तबतक धरना प्रदर्शन जारी रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details