भोजपुर: किसान धान खरीद केंद्र न खुलने से खासे परेशान हैं. व्यपार मंडल या पैक्स को भी धान खरीद से संबंधित कोई निर्देश अभी नहीं मिला है. इससे परेशानी और चिंता किसानों की बढ़ गई है. इसमें सबसे ज्यादा छोटे किसान परेशान नजर आ रहे हैं. उनकी माने तो धान तैयार हो चुका है. खेत से खलिहान तक पहुंच चुका है, लेकिन अब तक एक भी सरकारी खरीदार उनके पास नहीं पहुंचे हैं.
भोजपुर: अब तक नहीं खुले क्रय केंद्र, कम कीमत पर धान बेचने को किसान मजबूर
भोजपुर जिले में अभी तक कहीं धान खरीद केंद्र नहीं खुला है और ना ही धान खरीदने के लिए कोई गतिविधि की जानकारी किसानों को मिली है. ऐसे में किसान परेशान हैं.
नहीं खुला धान खरीद केंद्र
जिले में अभी तक कहीं भी धान खरीद केंद्र नहीं खुलने से किसान परेशान हैं. किसानों को अब रबी फसल लगाने के लिए बीज व खाद की जरूरत को पूरा करना है. जिसके लिए पैसों की जरूरत होगी. अगर धान खरीद हो जाती है तो उस राशि से रबी फसल खरीदा जाता सकता है. किसानों ने बताया कि धान पूरी तरह तैयार हो चला और खेतों से कट चुका है.अब रबी फसल की बुआई उन खेतो में करनी है. रबी फसल की बुआई के लिए किसान मन छोटा कर औने पौने दाम में धान को बेच रहे है.
व्यापारी किसानों की मजबूरी का उठा रहे फायदा
किसानों के अनुसार स्थानीय व्यापारी उनकी मजबूरी का फायदा उठा रहे हैं. कतरनी धान 1300 रुपए प्रति क्विन्टल खरीद रहे है जबकि इसकी कीमत करीब 1800 रुपये प्रति क्विन्टल होना चाहिए था. साधारण धान मात्र 1100 रुपया प्रति क्विन्टल बेची जा रही है जबकि इसकी कीमत 1600 रूपये प्रति क्विन्टल होना चाहिए था. गौरतलब है कि सरकार का 15 नवंबर से धान खरीद का कार्य शुरू होता है, लेकिन एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी क्रय केंद्र नही खुले.इसको लेकर किसानों के बीच आक्रोश पनप रहा है.