भोजपुर: बिहार के आरा में बड़ा हादसा हुआ है. नहाने के क्रम में पांच युवती सोन में डूब गई है. कई घण्टों बाद भी किसी की बरामदगी नहीं हो सकी है. पूरे गांव में चीख-पुकार मची हुई है. घटना चांदी थाना क्षेत्र के चांदी बहियारा गांव की है. बताया गया है कि जीतिया पर्व पर व्रतियों के साथ सोन नद में स्नान करने गयी पांच युवतियां सोन नदी की तेज धार में बह गईं. हालांकि देर रात तक किसी का भी कुछ अतापता नहीं चल पाया है.
Bhojpur News : नहाने के दौरान 5 युवतियां डूबीं, अंधेरा होने के चलते रुका रेस्क्यू ऑपरेशन
बिहार के भोजपुर में नहाने के दौरान पांच युवतियां डूब गईं. अभी तक उनका डेड बॉडी बरामद नहीं हुई है. सर्चिंग ऑपरेशन अंधेरा होने की वजह से रोक दिया गया. रविवार की सुबह फिर से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जाएगा. जिउतिया पर्व पर ये स्नान के लिए गईं थी तभी पैर फिसला और एक के बाद एक पानी की धार में बहती चलीं गईं.
Published : Oct 7, 2023, 9:41 PM IST
ये भी पढ़ें-Banka News: बांका में गढ्ढे में डूबने से युवक की मौत, परिजनों ने मचा कोहराम
आरा में पांच युवती सोन नदी में डूबीं : मृतकों में एक ही परिवार की तीन और एक परिवार की दो युवतियां हैं जिनमें से एक ही शादी पिछले वर्ष ही हुई थी. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सभी नहाने के बाद एक साथ सेल्फी ले रही थीं, तभी पहले से हुए खनन से बने गड्ढे में एक का पैर फिसला और एक दूसरे को बचाने के चक्कर में एक-एक कर सभी नदी की तेज धार की वजह से बह गईं. जबतक वहां मौजूद व्रती और महिलाएं चीख-पुकार मचातीं तबतक सभी नदी की तेज धार में गुम हो गईं.
अभी तक नहीं मिली डेड बॉडी : लापता होने वालों में चांदी थाना क्षेत्र के चांदी निवासी चितरंजन वर्मा की दो पुत्रियां पूनम(16), सुमन(15) और उनके भाई देवेन्द्र वर्मा की पुत्री अंजली(18) है. वहीं कुंजनटोला निवासी व चांदी में रह रहे ददन राय की शादीशुदा पुत्री अनिता(21) और उनके साला उदवंतनगर करवा मिल्की निवासी दशरथ यादव की पुत्री निशा (16) हैं. सभी एक साथ अपने परिजनों के साथ चांदी से बहियारा नदी में स्नान करने आईं थीं.
रविवार सुबह से फिर चलेगा रेस्क्यू: घटना शाम पांच बजे की है. घटना के बाद चीख पुकार मच गई. जिस घाट पर घटना हुई है वह आबादी से काफी दूर है, जिसकी वजह से जबतक लोग मदद के लिए पहुंचते तब तक सभी नदी की तेज धार में बह गईं. थानाध्यक्ष सौरभ कुमार ने बताया कि ''स्थानीय गोताखोरों की मदद से डूबी हुई युवतियों की खोजबीन की गई लेकिन सफलता नही मिली. अंधेरा होने की वजह से खोजबीन रोकना पड़ा. वरीय अधिकारियों को सूचना दी गई है. रविवार की सुबह स्थानीय गोताखोर और एसडीआरएफ की मदद से डूबने वालों की खोजबीन की जाएगी.''