भागलपुर: जिले में पुलिस ने सोमवार को विदेशी शराब लदे एक टाटा मैजिक गाड़ी के साथ 2 शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है. बताया जाता है कि होली पर खपाने के लिए शराब की बड़ी खेप जगदीशपुर के रास्ते भागलपुर लाया जा रहा था. इसी दौरान पुलिस ने यह कार्रवाई की है. फिलहाल पुलिस गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर रही है.
भागलपुर: अवैध विदेशी शराब लदे टाटा मैजिक के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
उत्पाद अधीक्षक उमाशंकर प्रसाद ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि जगदीशपुर के रास्ते विदेशी शराब का बड़ा खेप लाया जा रहा है. इसके बाद पुलिस ने एक टीम गठित कर वाहनों की गहन जांच शुरू कर दी.
'शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार'
उत्पाद अधीक्षक उमाशंकर प्रसाद ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि जगदीशपुर के रास्ते विदेशी शराब का बड़ा खेप लाया जा रहा है. इसके बाद पुलिस ने एक टीम गठित कर वाहनों की गहन जांच शुरू कर दी. इसी क्रम में एक टाटा मैजिक चालक पुलिस को देख वाहन तेज कर भागने लगा. इसके बाद पुलिस ने उसका पीछा कर पकड़ लिया. वहीं, टाटा मैजिक की तालाशी के दौरान विदेशी शराब की कार्टन बरामद की गई.
चलाया जा रहा है जांच अभियान
पुलिस का कहना है कि शराब तस्करी को रोकने के लिए लगातार जांच अभियान चलाया जा रहा है. गिरफ्तार आरोपी से भी पूछताछ की जा रही है. साथ ही पुलिस गिरफ्तार आरोपियों के अन्य साथियों के संबंध में भी पुछताछ कर रही है.