बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भागलपुर: गंगा नदी में बहता मिला अज्ञात महिला और पुरुष का शव, हत्या या आत्महत्या पर जांच जारी - भागलपुर की घटना

भागलपुर के सुल्तानगंज में गंगा नदी किनारे से महिला और पुरुष का शव बरामद किया गया है. दोनों शवों की अब तक शिनाख्त नहीं हुई है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

भागलपुर
गंगा नदी में बहता मिला शव

By

Published : Apr 27, 2021, 3:34 PM IST

भागलपुर: सुल्तानगंज कमरगंज गांव के समीप गंगा नदी किनारे पानी में एक महिला और पुरुष काशव मिलने से इलाके में सनसनीफैल गई. दोनों का हाथ एक साथ रस्सी से बंधा हुआ था.

ये भी पढ़ें...मशरक: अज्ञात व्यक्ति का जला हुआ शव बरामद

मौके पर पहुंची पुलिस
ग्रामीणों की सूचना पहुंची पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है. कमरगंज के मुखिया भरत कुमार ने बताया कि नदी में कुछ लोगों ने दो लोगों को शव देखा. दोनों शवों का हाथ रस्सी से बंधा हुआ था. मृतकों की अब तक शिनाख्त नहीं हुई है.

ये भी पढ़ें...मुजफ्फरपुरः बूढ़ी गंडक नदी में नहाने के दौरान 2 दोस्त डूबे, एक का शव बरामद, दूसरे की तलाश जारी

'दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराया जाएगा. शवों की पहचान के लिए आसपास के थानों को सूचना दी गई है. कमरगंज के स्थानीय लोगों ने बताया कि दोनों शव पानी में तैरता दिखा गया था. दोनों के हाथ बंधे हुए थे लिहाजा आत्महत्या या फिर हत्या इसे लेकर दोनों बिंदुआों पर जांच की जा रही है. शव देखने से प्रतीत होता है कि इस अपराध की घटना को करीब तीन चार दिन पहले अंजाम दिया गया है और शव को गंगा में बहा दिया गया है.-डॉ गौरव कुमार, थाना अध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details