आज से बदल गया भागलपुर का ट्रैफिक रूट भागलपुर:शहर में चार जगह पार्किंग की व्यवस्था की गई है. घंटाघर चौक से बड़ी पोस्ट ऑफिस के बीच में टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज के पास, बस स्टैंड डिक्शन मोड़ में और रेलवे स्टेशन के पास गाड़ी पार्किंग की सुविधा दी गई है. वहीं इसको लेकर ट्रैफिक डीएसपी आशीष कुमार सिंह ने ईटीवी भारत से बात करते हुए बताया कि गुरुवार की सुबह से ही वाहनों का परिचालन होने लगेगा.
पढ़ें-Bhagalpur News: आस्था के आगे टूट गई दो धर्मों की दीवार, सालों से इस मंदिर में नवरात्र पर शहनाई बजा रहा मुस्लिम परिवार
आज से भागलपुर का ट्रैफिक रूट बदला:वहीं दशहरा को देखते हुए भोलानाथ पुल के अंडर पास के काम को रोक दिया गया है और दुर्गा पूजा तक उस रास्ते को चालू कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि भोलानाथ पुल क्षेत्र में पुल के काम को लेकर ट्रैफिक ब्लॉक किया गया था, जिसे दुर्गा पूजा में बढ़ती भीड़ को देखते हुए चालू करवा दिया गया है.
"लोगों को जाम की वजह से परेशानी ना हो इसके लिए साथ पूजा से शहर में 15 स्थान पर पुलिस बल के साथ ड्रॉप गेट, पार्किंग की व्यवस्था बनाई जाएगी. इमरजेंसी वाहन को छोड़कर 21 से 24 अक्टूबर तक 12:00 बजे दिन के बाद किसी भी तरह के वाहनों के प्रवेश पर रोक रहेगी. सड़कों पर भीड़ को देखते हुए बाइक का प्रचलन भी शाम के बाद बंद कर दिया जाएगा. व्यवस्था दिन के 12:00 बजे से रात 12:00 बजे तक रहेगी."- आशीष कुमार सिंह, ट्रैफिक डीएसपी
'इमरजेंसी में भी कुछ ड्रॉप गेट व्यवस्था': वहीं उन्होंने बताया कि एसपी आनंद कुमार के निर्देश पर ट्रैफिक व्यवस्था का नया नक्शा जारी कर दिया गया है. 15 जगह सहित चार पार्किंग के रूप में चिन्हित किया गया है. मेला के दौरान भीड़ को देखते हुए आंशिक संशोधन किया जा सकता है. इमरजेंसी में भी कुछ ड्रॉप गेट लगाया जा सकते है.
इन स्थानों पर होंगे ड्रॉप गेट:कोतवाली चौक, डिकशन मोड़, पटेल बाबू रोड, भगत सिंह चौक, खरमन चौक, जिला स्कूल के सामने खलीफाबाग चौक, पट्टी वाला मार्ग पुलिस क्लब मोड सैंडिश मुख्य द्वार पर कचहरी जाने वाले रास्ते पर निगम से जाने वाला रास्ते पर बैरिकेडिंग की जाएगी. वहीं छह DRPO GATE पर वाहनों का प्रतिषेध निषेध रहेगा.
वाहनों का प्रतिषेध निषेध: कोतवाली चौक, डिक्सन ( पटेल बाबू की ओर ) डिक्सन (बस स्टैंड रोड), भगत सिंह चौक, खरमनचक जिला स्कूल रोड के सामने सामने, खलिफाबाग चौक स्टेट बैंक के गुहर्त्ता चौक से ईशाकचक रोड में, सराय लाल खा चौक, मन्दोजा चौक, नंम्बर गुमटी से कचहरी चौक कचहरी घंटाघर रोड चर्च के सामने, स्टेशन से सुजागंज बाजार रोड, डिक्शन से लोहा पट्टी वाले रास्ते में, पुलिस क्लब मोड सैंडिश मुख्य द्वार पर कचहरी जाने वाले रास्ते पर, मनाली से कहचरी के रास्ते पर वाहनों का प्रवेश निषेध है.