बिहार

bihar

ETV Bharat / state

स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव पहुंचे भागलपुर, कोरोना को लेकर कर रहे हैं समीक्षा

स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत समीक्षा बैठक करने को लेकर भागलपुर पहुंचे हैं. बता दें कि समाहरणालय में जिलाधिकारी की मौजूदगी में कोरोना संक्रमण को लेकर यह समीक्षा बैठक हो रही है.

bhagalpur
स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत

By

Published : Apr 7, 2021, 1:42 PM IST

Updated : Apr 7, 2021, 2:57 PM IST

भागलपुर: कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत समीक्षा बैठककर रहे हैं. आज वो अपने एकदिवसीय दौरे पर भागलपुर पहुंचे हैं. यही से वो बिहार के सभी जिलों के सिविल सर्जनों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए कोरोना को लेकर समीक्षा बैठक करेंगे.

इसे भी पढ़े:नवगछिया में एक ही परिवार के 5 लोग करोना संक्रमित, माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित

प्रधान सचिव करेंगे समीक्षा बैठक
जानकारी के अनुसार, बिहार सरकारके स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत बिहार के सभी जिला अधिकारी और सिविल सर्जन के साथ वर्चुअल माध्यम से समीक्षा बैठक करेंगे. प्रधान सचिव की बैठक भागलपुर समाहरणालय में जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन की मौजूदगी में शुरू हो गई है. प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत करीब 12 बजे हवाई मार्ग से भागलपुर पहुंचे. उनका स्वागत जिलाधिकारी सुब्रत सेन ने फूलों का गुलदस्ता देकर किया.

भागलपुर में लगातार बढ़ रहे हैं कोरोना मरीज
बता दें कि भागलपुर में लगातारकोरोना मरीजोंकी संख्या में वृद्धि देखी हो रही है. जिसको देखते हुए प्रधान सचिव भागलपुर पहुंचे हैं. इस समीक्षा बैठक में जिले में बढ़ रहे कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ने के कारणों को लेकर भी चर्चा करेंगे. इस बैठक में प्रधान सचिव के साथ विभाग के आला अधिकारी भी मौजूद हैं.

जिले में कोरोना से मौतों में भी आ रही है तेजी
बता दें कि जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजोंकी संख्या 9,000 से अधिक है. इनमें से करीब एक हजार मामले अभी एक्टिव हैं. वहीं जिले में मंगलवार को 3 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई थी. जिला में कोरोना से मरनेवाले मरीजों की संख्या में भी तेजी देखी गई है. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग के लिए भागलपुर में कोरोना संक्रमण को रोकना चुनौती बन गया है.

Last Updated : Apr 7, 2021, 2:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details