भागलपुर: लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान 18 अप्रैल को है. इस चरण में भागलपुर में भी मतदान होना है. इसको लेकर जिले में सियासी पारा चढ़ा हुआ है. आए दिन नेताओं के उड़न खटोले क्षेत्र में आ रहे हैं. जगह-जगह जनसभा आयोजित हो रहे हैं. नेता अपने-अपने उम्मीदवार को वोट देने के लिए जनता से अपील कर रहे हैं.
पूरे क्षेत्र में सियासी सरगर्मी तेज हो गई है और इसी के साथ साथ पिछले कुछ दिनों से मौसम का मिजाज काफी बदल-बदला लग रहा है. कड़ी धूप होने की वजह से पारा 40 को पार कर गया है. लोग धूप से बचने के उपाय ढूंढ रहे हैं वैसे में नेताओं की जनसभा में काफी कम भीड़ देखने को मिल रही है.
प्रशासन चला रहा है जागरूकता अभियान
मौसम का पारा चढ़ने के बावजूद लोग जिस तरह से अपने जरूरी काम करना नहीं छोड़ते वैसे ही मतदान को लेकर भी काफी उत्साहित हैं. इतनी गर्मी में भी लोगों के हौसले बुलंद हैं. लोगों का कहना है कि इस गर्मी में भी वे लोग अपना मतदान करने जरूर जाएंगे. भागलपुर में राजनीतिक पार्टियां द्वारा लगातार जन सभाएं की जा रही है. पार्टियां चाहती हैं कि लोग उनके पक्ष में अपना मतदान जरूर करें. प्रशासन लगातार ज्यादा से ज्यादा मतदान कराने को लेकर जागरूकता अभियान चला रहा है.
मतदाता हैं उत्साहित
मौसम का पारा चाहे जितना भी ऊपर क्यों नहीं चला जाए मतदान को लेकर लोगों में काफी उत्साह है. सभी लोग अपना मतदान करना चाहते हैं ताकि पूरे देश में एक अच्छी सरकार बन सके और अपने अपने क्षेत्र से एक बेहतर उम्मीदवार को चुन सकें. भागलपुर में लोग भले ही गर्मी से परेशान हो रहे हैं. लेकिन चुनाव को लेकर मतदाताओं के हौसले काफी मजबूत दिखाई दे रहे हैं और गर्मी में भी मतदाता अपना-अपना मतदान करना चाहते हैं. ताकि देश में एक सशक्त सरकार बन सके और उनके द्वारा चुने हुए प्रतिनिधि उनका नेतृत्व करें.